CG Road Accident: बिलासपुर कोनी निवासी युवक पैदल बिरकोना की ओर जा रहा था।
CG Road Accident: बिलासपुर कोनी निवासी युवक पैदल बिरकोना की ओर जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के दौरान एक ऑटो भी मौके से गुजर रहा था, जो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गया। दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान सिस में मौत हो गई। कोनी पुलिस बाइक चालक का पता लगाने प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार कोनी निवासी राजेश पिता राम निर्मलकर (33) रात में पैदल कोनी से बिरकोना की ओर काम से जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने बिरकोना से पहले उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में राजेश दूर फेंका गए। जिस दौरान दुर्घटना हुई सामने से एक ऑटो भी आ रही थी। बाइक को बचाते हुए ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल राजेश निर्मलकर व ऑटो चालक अरूण कांत को मौके पर मौजूद लोग सिस में उपचार के लिए लेकर पहुंचे। घायल राजेश ने उपचार के दौरान सोमवार सुबह दम तोड़ा दिया। घटना की सूचना लगते ही कोनी पुलिस मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर लिया।
अरूण कांत पिता दुखीराम सूर्यवंशी ने पुलिस को बताया कि वह बिरकोना से कोनी की ओर आ रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सीजी 10 एनसी 0327 के चालक ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मारते हुए तेजी से उसकी ओर आया। दुर्घटना न हो इसके लिए उसने आटो को बचाने के प्रयास किया इस दौरान आटो पलट गई। कोनी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर बाइक सवार की तलाश करने का प्रयास कर रही है।