बिलासपुर

CG Road Accident: सड़क दुर्घटना! स्कूटी से फिसलकर पिकअप की चपेट में आने से नर्स की मौत

CG Road Accident: बिलासपुर जिले में राजकिशोर नगर स्थित बजरंग चौक के पास एक स्कूटी पिकअप के नीचे आ गई, जिससे इसमें सवार अपोलो में पदस्थ स्टाफ नर्स की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
CG Accident News: दुर्घटना! बोलेरो और बाइक में टक्कर जोरदार टक्कर, एक की मौत..

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में राजकिशोर नगर स्थित बजरंग चौक के पास एक स्कूटी पिकअप के नीचे आ गई, जिससे इसमें सवार अपोलो में पदस्थ स्टाफ नर्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल को गया है। मिली जानकारी के अनुसार राजकिशोर नगर निवासी मीना भारद्वाज अपोलो में स्टाफ नर्स थीं। गुरुवार को वो अपने भाई के साथ स्कूटी से अपोलो जा रही थीं।

CG Road Accident: सड़क दुर्घटना..

इसी बीच एक बाइक चालक ने उन्हें ओवरटेक किया। इस पर नर्स के भाई भावेंद्र भारद्वाज ने जैसे ही ब्रेक लगाया, स्कूटी अनबैलेंस होकर पीछे से आ रही पिकअप के नीचे आ गई। इस घटना में मीना पिकअप के पिछले चक्के के नीचे जा गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भाई घायल हो गया। उसका अपोलो में इलाज चल रहा है। सरकंडा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

Updated on:
01 Feb 2025 02:19 pm
Published on:
01 Feb 2025 02:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर