
नैनवां. दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल।
नैनवां. नैनवां-बूंदी मार्ग पर फुलेता नदी की पुलिया के पास रोडवेज बस व बाइक में हुई भिड़ंत में बाइक सवार 36 वर्षीय युवक कृष्ण भारद्वाज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस को लेकर नैनवां थाने पर पहुंचा और पुलिस को घटना की सूचना दी।
मृतक हरियाणा के पलवल का निवासी था, जो अभी जैतपुर स्थित ब्रिग्रेडियर फार्म हाउस पर अपने पिता नेमीचंद भारद्वाज के पास रह रहा था। मृतक के पिता नेमीचंद फार्म हाउस पर मैनेजर है। कृष्ण नैनवां से राशन का सामान लेकर बाइक से जैतपुर फार्म हाउस पर जा रहा था।
दोपहर एक बजे नदी की पुलिया के पास कोटा आगार की कोटा से जयपुर जा रही रोडवेज बस व बाइक में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद बाइक सवार बाइक के नीचे फंस गया। सिर में गम्भीर चोट लगने से मौके पर दम टूट गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक मृतक बाइक के नीचे ही फंसा रहा। मौके पर पहुंचे नैनवां थाने के एएसआई देवलाल व अन्य पुलिस कर्मियों ने शव को बाइक के नीचे से निकालकर पुलिस के वाहन से ही उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। मृतक के बैग में मोबाइल व मोबाइल खरीदने के बिल से मृतक की पहचान हुई। ड्यूटी ऑफिसर भोजेन्द्रसिंह ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। ड्यूटी ऑफिसर ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।
Updated on:
30 Jul 2024 08:09 pm
Published on:
30 Jul 2024 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
