CG Scholarship 2025: बिलासपुर जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं।
CG Scholarship 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (CG Post Matric Scholarship 2025) की पात्रता रखते हैं उनके लिए पुन: छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी की गई है, वे 17 फरवरी 2025 तक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसी प्रकार ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 तक एवं सेंक्शनऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 तक है। यह पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेजों, आईटीआई, पॉलीटेक्निक कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए है। शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट पर की जा रही है।
विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय ध्यान रखें कि उनका बचत खाता एक्टिव होता एवं आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के पालक की वार्षिक आमदनी 2.50 लाख प्रतिवर्ष एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आय की सीमा 1 लाख रुपए निर्धारित की गई है। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी का स्थाई जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया ही मान्य होगा।