बिलासपुर

CG School: 139 बच्चों के लिए खतरा बने सरकारी स्कूल हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, शिक्षा सचिव से मांगा जवाब…

CG School: 139 बच्चों के लिए खतरा बने सरकारी स्कूल भवन पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए शिक्षा सचिव से जवाब मांगा है। बता दें कि तुर्काडीह स्कूल में करंट और जर्जर छत के बीच बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।

less than 1 minute read

CG School: तुर्काडीह के सरकारी स्कूल में करंट और जर्जर छत से खतरे के बीच स्कूली बच्चों की पढ़ाई के मामले को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। सोमवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने स्कूल शिक्षा को व्यक्तिगत शपथपत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी। उल्लेखनीय है कि उक्त स्कृल में 139 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।

CG School: चीफ जस्टिस ने लिया संज्ञान

करंट और जर्जर छत से बच्चों को खतरा होने की खबर पर चीफ जस्टिस ने स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू की है। कोर्ट ने इस बात पर चिंता जताई कि पूरा स्कूल भवन अवैध बिजली कनेक्शन के तारों से घिरा हुआ है, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

शिक्षा विभाग और बिजली विभाग को शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। भवन जर्जर हो चुका है और इससे सटा हुआ ही ट्रांसफार्मर लगा है, जहां से अधिकांश ग्रामीणों ने अवैध कनेक्शन ले रखे हैं। CG School चूंकि अवैध कनेक्शन भवन के ऊपर से होकर स्कूल भवन की छत को छूता है, इसलिए छत में भी करंट आता है।

बिजली विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई

CG School: कोर्ट ने इस बात का भी उल्लेख किया कि न ग्रामीण अवैध कनेक्शन काटने को तैयार हैं और न ही बिजली विभाग कोई कार्रवाई कर रहा। इससे 139 छात्र-छात्राओं की जान खतरे में पड़ गई है।

चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डीबी में सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ने मामले में आवश्यक निर्देश लेने के लिए कुछ समय मांगा है। CG School इसे स्वीकार कर कोर्ट ने तथ्यों एवं परिस्थितियों को देखते हुए सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग को व्यक्तिगत शपथपत्र प्रस्तुत करने को कहा है।

Published on:
24 Sept 2024 05:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर