बिलासपुर

CG Theft News: चोरों का आतंक! मैनेजर के घर से 85 हजार नकद और गहने लेकर हुए फरार, मां को स्टेशन छोड़कर आया तो…

Theft News: बिलासपुर में मैनेजर के घर चोरों ने धावा बोला है। चोरों ने आतंक मचाते हुए नकद और गहने लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने इस वारदात की शिकायत पुलिस से की।

less than 1 minute read

Bilaspur Crime News: पेट्रोल पम्प की कमाई को घर की अलमारी के बैग में रख कर मां को रेलवे स्टेशन छोडने के बाद घर लौटा तो पता चला सूने मकान में चोरी हो चुकी है। पीड़ित ने चकरभाठा थाने पहुंच कर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले में संदेहियों की तलाश कर कार्रवाई का हवाला दे रही है।

पुलिस के अनुसार चकरभाठा वार्ड नं. 8 निवासी गुलशन पिता रमेशलाल जैसवानी शंकाम्भरी पेट्रोल पम्प में मैनेजर है। पीड़ित ने बताया कि वह मंगलवार की रात को अपनी मां मीरा जैसवानी को छोड़ने के लिए बिलासपुर गए थे। ट्रेन लेट होने की वजह से गुलशन अपनी को लेकर जीजा के घर चला गया। सिरडी के लिए ट्रेन के आने का समय होने पर दुबारा से गुलशन अपनी मां मीरा के साथ पहुंचा और उन्हें ट्रेन में बिठा कर वापस चकरभाठा स्थित घर पहुंचा तो देखा कमरे का ताला टूटा हुआ है।

अंदर दाखिल होने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिस बैग में गुलशन जैसवानी ने पेट्रोल बिक्री की रकम रखा था वह गायब था साथ ही सोने गहने जिसे बैग में रखे हुए थे, उन्हें भी चोर ले गए थे। पीड़ित ने घर में चोरी होने की शिकायत चकरभाठा थाने पहुंच कर दर्ज कराई है। चकरभाठा पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश करने का हवाला दे रही है।

Updated on:
13 Jul 2024 06:42 am
Published on:
12 Jul 2024 03:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर