बिलासपुर

CG Train Late: हावड़ा, आजाद हिंद, दुरंतो समेत कई ट्रेनें लेट, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें…

CG Train Late: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जोनल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की लगातार हो रही लेटलतीफ़ी से यात्रियों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।

less than 1 minute read
CG Train Late: हावड़ा, आजाद हिंद, दुरंतो समेत कई ट्रेनें लेट([photo-patrika)

CG Train Late: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जोनल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की लगातार हो रही लेटलतीफ़ी से यात्रियों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। एक-दो नहीं, बल्कि दर्जनों प्रमुख ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर देर तक इंतज़ार करना पड़ रहा है। रात स्टेशन में ही सोने को मजबूर हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें

CG News: रायपुर से जबलपुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत, यात्रियों ने अपनी यात्रा को बनाया यादगार, साझा किए अनुभव

CG Train Late: स्टेशन पर घंटों रुकने के लिए मजबूर

हालात यह हैं कि यात्रियों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। बुज़ुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, ट्रेनों के विलंब का कारण विभिन्न सेक्शनों पर चल रहे तकनीकी कार्य और मौसम संबंधी दिक्कतें हैं।

हालांकि यात्रियों का कहना है कि रेलवे द्वारा समय रहते समुचित व्यवस्था नहीं की जाती, जिससे बार-बार यह स्थिति उत्पन्न होती है। बिलासपुर से लेकर उसलापुर स्टेशन तक हर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। यात्री घंटों ट्रेनों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं।

ये ट्रेनें रहीं लेट

आज़ाद हिंद: 6.49 घंटे लेट

दुरंतो एक्सप्रेस: 6 घंटे लेट

ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस: 4.32 घंटे लेट

गीतांजलि एक्सप्रेस: 5.52 घंटे लेट

मुंबई एलटीटी: 3 घंटे लेट

हावड़ा-मुंबई मेल: 2.14 घंटे लेट

अहमदाबाद सुपरफास्ट: 3 घंटे लेट

उत्कल एक्स.: 1 घंटा लेट

Published on:
06 Aug 2025 02:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर