CG Weather News: बिलासपुर जिले में मौसम में उतार-चढ़ाव का क्रम बदस्तूर जारी है। पिछले तीन दिन बादल छाए रहने से अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में बढ़ोतरी हो गई थी, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिली।
CG Weather News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मौसम में उतार-चढ़ाव का क्रम बदस्तूर जारी है। पिछले तीन दिन बादल छाए रहने से अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में बढ़ोतरी हो गई थी, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिली। बुधवार को बादल छंटने से न्यूनतम तापमान फिर से 13.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। इससे रात में फिर ठंड बढ़ गई है।
CG Weather News: पिछले तीन दिन से बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की वजह से अधिकतम व न्यूनतम दोनों तापमान बढ़ गए थे। अधिकतम जहां 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था तो न्यूनतम भी करीब 17 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। इससे रात में ठंड कम हुई थी।
बुधवार को हालांकि बादल पूरी तरह छंटे नहीं, पर घने न होने व हवाएं चलने की वजह से पारा एक बार फिर 13.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इससे रात में फिर ठंड बढ़ गई है। हालांकि अधिकतम तापमान अभी भी 27 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है। लिहाजा दिन में गर्मी का ही आसपास बना हुआ है। पिछले तीन दिन से बादल छाए रहने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान बढ़ा
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में छाया हुआ है। दूसरी ओर हवा की दिशा में परिवर्तन होने से बीच-बीच में बादल छाने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है। बुधवार को मौसम जरूर खुला पर गुरुवार को फिर से बदली रहने की संभावना है। इससे एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है।
स्थान अधिकतम न्यूनतम
बिलासपुर 27.6 13.3
पेंड्रा 26.8 08.3
अंबिकापुर 25.4 07.8
रायपुर 28.0 15.0
जगदलपुर 28.0 15.7
दुर्ग 29.5 13.4
राजनांदगांव 27.5 15.0