Chhattisgarh News: बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोरगा के पास स्थित हसदेव नदी में स्नान के दौरान बिलासपुर का एक डॉक्टर डूब गया।
Chhattisgarh News: बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोरगा के पास स्थित हसदेव नदी में स्नान के दौरान बिलासपुर का एक डॉक्टर डूब गया। गोताखोरों की मदद से देर रात तक उसकी तलाश जारी है। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है।
सरकंडा बिलासपुर के लोधीपारा में रहने वाले डॉ. सिद्धार्थ ताम्रकार अपने दोस्त रायपुर निवासी डॉ. ऋषभ अग्रवाल के साथ रविवार को मैनपाट गए थे। दोनों सिस में एक साथ पढ़े हैं। सोमवार को दोनों कार से बिलासपुर की ओर लौट रहे थे। इस बीच हसदेव नदी पुल पर पहुंचे थे कि नदी में पानी को देखकर उनकी नहाने की इच्छा हुई।
डॉक्टरों ने अपनी कार हसदेव पुल से नीचे नदी में उतार दिया। एक स्थान पर कार को रोककर दोनों हसदेव नदी में उतर गए। नदी में जाते ही कुछ देर बाद गहराई का अंदाजा नहीं होने से दोनों डूबने लगे। इस बीच ऋषभ जैसे-तैसे पानी से बाहर निकल गया लेकिन सिद्धार्थ को बचा नहीं सके। उनकी आंखों के सामने ही डॉ. सिद्धार्थ नदी की धारा में बह गए।
डॉ. ऋषभ ने घटना की सूचना अपने परिचितों को दिया। पुलिस को अवगत कराया गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने नदी में डॉ. सिद्धार्थ की तलाश की। लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, तब खोजबीन में मदद के लिए बिलासपुर से आपदा प्रबंधन विभाग की टीम को मोरगा बुलाया गया। देर रात तक टीम ने नदी में डॉ. की तलाश जारी रखी है।