Bilaspur Crime News: बिलासपुर जिले के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के जरहाभाठा इलाके में मंगलवार देर रात एक ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
Crime News: बिलासपुर जिले के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के जरहाभाठा इलाके में मंगलवार देर रात एक ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की यह घटना उस समय हुई जब चालक ने देर रात सवारी छोड़ने से इनकार किया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित गोविंद कुर्रे (20 वर्ष), निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा, ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। 22 अप्रैल की रात लगभग 11:30 बजे वह महाराणा प्रताप चौक के पास खड़ा था, तभी आरोपी सूरज टंडन उर्फ चीकू (निवासी जरहाभाठा) वहां पहुंचा और उसे मंगला तक छोड़ने की मांग करने लगा।
गोविंद ने रात अधिक होने के कारण सवारी छोड़ने से इनकार किया, जिससे नाराज होकर सूरज ने उसे अश्लील गालियां दी और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए ऐल्वेस्टनर के टुकड़े से हमला कर दिया। हमले में गोविंद के सिर और बाएं हाथ में चोटें आईं। घटना को चन्द्रप्रकाश कुर्रे और अन्य स्थानीय लोगों ने देखा और सुना।
पीड़ित ने तत्काल सिविल लाइन्स थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में सूरज टंडन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 296 और 351(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार, मामले की विवेचना जारी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।