बिलासपुर

चलती स्कूटी में लगी आग, युवक व दो बच्चों ने कूद कर बचाई जान, देखें Video..

CG News: बिलासपुर हाईकोर्ट रोड से लगे छतौना मोड़ के पास चलती स्कूटी में आग लग गई। हादसे के वक्त स्कूटी पर एक युवक और 2 बच्चे सवार थे।

less than 1 minute read

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाईकोर्ट रोड से लगे छतौना मोड़ के पास चलती स्कूटी में आग लग गई। हादसे के वक्त स्कूटी पर एक युवक और 2 बच्चे सवार थे। तीनों ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। गाड़ी धू-धूकर जलकर खाक हो गई है।

CG News: चलती स्कूटी में लगी आग

CG News: जानकारी के मुताबिक छतौना मोड़ पर पेप स्कूटी में एक युवक और दो बच्चे सवार होकर चकरभाठा की आरे जा रहे थे। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट के बाद स्कूटी से धुआं उठने लगा और फिर देखते ही देखते आग लग गई। स्कूटी के बीच में इंजन लगे होने के कारण चालक युवक को इसकी भनक तक नहीं लगी।

गनीमत थी कि पीछे से आ रहे कार सवार ने यह माजरा देख दिया और चालक को आग लगने की जानकारी दी। इस पर बच्चे तो चलती स्कूटी से ही कूद कर भागे, वहीं आनन-फानन में चालक ने स्कूटी को रोड किनारे खड़ी कर भागा। देखते ही देखते ही स्कूटी धू-धूकर जलने लगी।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्कूटी खाक

घटना की जानकारी मिलने पर चकरभाटा थाने की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, तब तक स्कूटी जलकर खाक हो गई थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि 2012 मॉडल की पेप स्कूटी थी, जो अशोक कौशिक के नाम पर रजिस्टर्ड थी।

Updated on:
24 Dec 2024 01:26 pm
Published on:
24 Dec 2024 01:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर