Patrika Harit Pradesh: शहर को हरा भरा बनाने के लिए पत्रिका ने हर साल की तरह इस बार भी हरित प्रदेश अभियान की शुरुआत की है।
Patrika Harit Pradesh: शहर को हरा भरा बनाने के लिए पत्रिका ने हर साल की तरह इस बार भी हरित प्रदेश अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान से न केवल शहरवासी, बल्कि ग्रामीण भी जुड़कर जगह-जगह पौधरोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प ले रहे हैं।
इस कड़ी में विभिन्न महाविद्यालयों, विद्यालयों में पौधरोपण कार्यक्रम में सैकड़ों पौधे रोपे गए, जिनमें बच्चों, युवाओं व समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह अभियान केवल एक पर्यावरणीय पहल न होकर मातृत्व के प्रति सम्मान की भी सुंदर अभिव्यक्ति बन गया है।
सावन के पावन माह की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की बिलासपुर इकाई ने पर्यावरण सेवा से की। अध्यक्ष शीतल लाठ के नेतृत्व में सिविल लाइन थाना परिसर में पौधरोपण अभियान चलाया गया। आम, पपीता, खजूर, तुलसी, बेलपत्र, जामुन आदि के पौधे रोपित किए गए और उन्हें जानवरों से सुरक्षा के लिए जाली से संरक्षित किया गया।
इस अवसर पर एसपी सम्मत राम साहू एवं स्टाफ को सम्मानित किया गया। पुलिस टीम के सहयोग से यह कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यकारिणी सदस्य निविता जालान, तान्या जाजोदिया, सुलोचना अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल व मोहनजी अग्रवाल सहित टीम के सदस्यों ने घर में बीजों से पौधे तैयार कर इस पुनीत कार्य को अंजाम दिया।
सेजेस हिंदी माध्यम विद्यालय, कोनी में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ हुआ। कार्यक्रम में पार्षद ममता अमित मिश्रा, अमित मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि रमेश जायसवाल, रत्नाकर मोनू श्रीवास उपस्थित रहे। प्राचार्य अर्चना शर्मा ने शासन की योजनाओं और नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतर्गत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सभी ने पौधों को बड़े होने तक सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया।
स्कूल के छात्रों को तिलक लगाकर नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं। साथ ही कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं व 12वीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त गाइड छात्राओं का सम्मान किया गया। शाला विकास समिति अध्यक्ष बलदाऊ पटेल, प्रकाश अग्रवाल, सुशील यादव, दुष्यंत सोनी, ओमकार सोनकर सहित कई पालक व नागरिक मौजूद रहे।
‘पत्रिका हरित प्रदेश’ अभियान के तहत बच्चे, युवा, महिलाएं, वरिष्ठजन सभी पौधरोपण की तस्वीर, सेल्फी पत्रिका के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके साथ पौधरोपण स्थल, शहर, आपके नाम आदि विवरण प्रेरक मैसेज के साथ भेजें।
वॉट्सएप नंबर: 8878122866
ई-मेल: dhal.singh@in.patrika.com
ये भी पढ़ें