9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Harit Pradesh: धरती मां को हरी चादर ओढ़ाने की ली शपथ, कोनी विद्यालय परिसर में पौधरोपण

Patrika Harit Pradesh: पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान से शहर से लेकर गांव तक लोग स्वस्फूर्त जुड़ते जा रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए बढ़चढ़ कर पौधरोपण करने के साथ ही वृक्ष बनने तक उसके संरक्षण का संकल्प भी ले रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
(फोटो सोर्स - X हैंडल Tokhan Sahu)

(फोटो सोर्स - X हैंडल Tokhan Sahu)

Patrika Harit Pradesh: पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान से शहर से लेकर गांव तक लोग स्वस्फूर्त जुड़ते जा रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए बढ़चढ़ कर पौधरोपण करने के साथ ही वृक्ष बनने तक उसके संरक्षण का संकल्प भी ले रहे हैं।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत खम्हारडीह के मिडिल स्कूल एवं गौठान में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक,अध्यक्ष जनपद पंचायत बिल्हा डॉ.रामकुमार कौशिक, सभापति जिला पंचायत बिलासपुर गोविंद यादव, सोमेश तिवारी , इंद्रजीत छत्री,उमाशंकर कश्यप ,कोमल ठाकुर , भोला राम साहू , देवानंद कौशिक , मोनू यादव सरपंच ग्राम पंचायत खम्हारडीह सहित अन्य शामिल थे।

पौधरोपण की तस्वीर शेयर करें ‘पत्रिका हरित प्रदेश’ अभियान के तहत बच्चे, युवा, महिलाएं, वरिष्ठजन सभी पौधरोपण की तस्वीर, सेल्फी पत्रिका के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके साथ पौधरोपण स्थल, शहर, आपके नाम आदि विवरण प्रेरक मैसेज के साथ भेजें। वॉट्सएप नंबर: 8878122866ई-मेल:

कोनी विद्यालय परिसर में पौधरोपण

कोनी विद्यालय परिसर में बुधवार को पौधरोपण अभियान के अंतर्गत पौधे लगाए गए। साथ ही वृक्ष होने तक सुरक्षित रखने का सामूहिक संकल्प लिया गया। इस अवसर पर रमेश दुबे, घनश्याम प्रसाद पांडे, प्रदीप शर्मा, उमेश मिश्रा, सतीश रात्रे, वीरेंद्र कश्यप, चितरंजन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

ई.राघवेंद्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय

शासकीय ई. राघवेंद्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित हुआ। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य, एसईसीएल तथा सीएमपीडीआई के वरिष्ठ अधिकारियों, वन विभाग के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वयंसेवकों में खिलेश साहू, श्रीयांश साहू, मोनिश कश्यप, उमा कैवर्त सहित अन्य शामिल थे।