13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Patrika Harit Pradesh: केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन ने बिल्हा के परसदा में किया पौधरोपण, कही ये बात

Patrika Harit Pradesh: केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू ने शनिवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक के परसदा(भटगांव) में पौधे लगाए।

(फोटो सोर्स - X हैंडल Tokhan Sahu)
(फोटो सोर्स - X हैंडल Tokhan Sahu)

Patrika Harit Pradesh: केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू ने शनिवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक के परसदा(भटगांव) में पौधे लगाए। इस बीच कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, जनपद अध्यक्ष राम कुमार कौशिक, कलेक्टर संजय अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी छायादार और फलदार पौधे रोपे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री तोखन ने कहा कि प्रकृति की रक्षा, सुंदरता के लिए पेड़ लगाना जरूरी है। इस अभियान को एक पेड़ मां के नाम अभियान इसलिए कहा गया कि पेड़ से हम जुड़ पाएं। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुखद और स्वस्थ हो, इसके लिए पौधे लगाना जरूरी है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने घटते जलस्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की बात कही। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य डॉ. गोविंद यादव, पुनीता डहरिया सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।