बिलासपुर

Indian Railways: नवरात्र-छठ से पहले रेलवे ने दिया झटका! एक साथ 26 ट्रेनों को किया रद्द, कई के बदले रुट, देखें List

Train Cancelled: प्रदेश में त्योहारो सीजन आते ही ट्रेनों का यात्रा करने वाली की भी मुसीबत बड़ा जाती है इसी कड़ी में नवरात्रि और दशहरे से डेवलपमेंट के नाम पर 26 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

2 min read
Indian Railways (File Photo)

Indian Railways: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बीरसिंहपुर स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड मॉडिफिकेशन का काम करने का निर्णय लिया है। इसके लिए रेलवे ने 30 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच नर्मदा एक्सप्रेस सहित 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

ऐसे में एक बार फिर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे के अफसरों ने बताया कि बिलासपुर-कटनी सेक्शन के बीरसिंहपुर स्टेशन को तीसरी लाइन से जोडऩे के लिए यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जाएगा। बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोड़ने का काम 11 अक्टूबर तक चलेगा।

Indian Railways: जानिए, कौन सी ट्रेन कब तक रहेगी रद्द

  • - 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक।
  • - 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 1 से 12 अक्टूबर तक।
  • - 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्स. 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक।
  • - 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 2 से 12 अक्टूबर तक।
  • - 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 2 से 11 अक्टूबर तक।
  • - 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 से 12 अक्टूबर तक।
  • - 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 1 से 9 अक्टूबर तक।
  • - 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 2 से 10 अक्टूबर तक।
  • - 11751 / 11752 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 4 से 12 अक्टूबर तक रद्द।
  • - 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 3, 7 एवं 10 अक्टूबर को रद्द।
  • - 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस 4, 8 व 11 अक्टूबर को रद्द।
  • - 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4, 8 एवं 11 अक्टूबर को रद्द।
  • - 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 5, 9 एवं 12 अक्टूबर को रद्द।
  • - 18203/18204 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 6 से 9 अक्टूबर तक रद्द।
  • - 18213/18214 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 6,7 अक्टूबर को रद्द।
  • - 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 3, 5 एवं 10,12 अक्टूबर को रद्द।
  • - 08269/08270 चिरमिरी-चंदिया रोड स्पेशल 3 से 11 अक्टूबर तक रद्द।
  • - 05755/05756 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल 5,8, 10 एवं 12 अक्टूबर को रद्द।
  • - 06617/06618 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल 2 से 12 अक्टूबर तक रद्द।
Published on:
27 Sept 2024 05:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर