Train Cancelled: प्रदेश में त्योहारो सीजन आते ही ट्रेनों का यात्रा करने वाली की भी मुसीबत बड़ा जाती है इसी कड़ी में नवरात्रि और दशहरे से डेवलपमेंट के नाम पर 26 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
Indian Railways: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बीरसिंहपुर स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड मॉडिफिकेशन का काम करने का निर्णय लिया है। इसके लिए रेलवे ने 30 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच नर्मदा एक्सप्रेस सहित 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
ऐसे में एक बार फिर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे के अफसरों ने बताया कि बिलासपुर-कटनी सेक्शन के बीरसिंहपुर स्टेशन को तीसरी लाइन से जोडऩे के लिए यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जाएगा। बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोड़ने का काम 11 अक्टूबर तक चलेगा।