बिलासपुर

JP Nadda In Chhattisgarh: 3 करोड़ परिवारों को पक्का मकान देंगे… JP नड्डा का लोरमी में बड़ा बयान

JP Nadda In Lormi: लोरमी में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा बोले - कोंग्रस ने तुष्टिकरण की राजनीती चलाई, मोदी की सरकार ने विकास किया।

less than 1 minute read

JP Nadda Visit Chhattisgarh: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। लोरमी में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा बोले - कोंग्रस ने तुष्टिकरण की राजनीती चलाई, मोदी की सरकार ने विकास किया। मोदी सरकार ने गरीब परिवारों को रहने के घर दिया, गैस दिया, पिने को पानी दिया, फ्री में राशन दिया। आप तोखन साहू को वटे देकर जिताएंगे…. मोदी जी फिर से 3 करोड़ परिवारों को पक्का मकान बनाकर देंगे।

मोदी ने कराया राम मंदिर का निर्माण - अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह कांकेर में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले - राम मंदिर को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर के मुद्दे को लटकाती और भटकाती रही है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने राम मंदिर का केस जीता और श्री राम मंदिर का निर्माण करवाया।

Also Read
View All

अगली खबर