बिलासपुर

Marriage Bureau Fraud: बिलासपुर में शादी, हरियाणा में कांड! अपनी ही पति की करवाई दूसरी शादी, फिर… पुलिस ने दंपति को दबोचा

Marriage Bureau Fraud: मैरिज ब्यूरो संचालिका ने एक मासूम युवती को झांसे में लिया और अपने ही पति से उसकी शादी करा दी। कुछ दिन बाद जब पीडि़ता को इसका पता चला तो उसने सकरी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।

2 min read
आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार (फोटो सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

Marriage Bureau Fraud: मैरिज ब्यूरो संचालिका ने एक मासूम युवती को झांसे में लिया और अपने ही पति से उसकी शादी करा दी। कुछ दिन बाद जब पीडि़ता को इसका पता चला तो उसने सकरी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार सकरी थाने में 29 मई को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका छलपूर्वक विवाह कराया गया है। शिकायतकर्ता वर्तमान में विनोबानगर, बिलासपुर में किराए के मकान में रहकर ब्यूटी पार्लर का संचालन करती है। उसने बताया कि वर्ष 2024 में उसके परिवारवालों ने गुरु घासीदास ग्रुप में विवाह के लिए उसका प्रोफाइल साझा किया था। इसी बीच सतनाम मैरिज ब्यूरो, बिलासपुर की संचालिका चित्रा कुमारी ने उससे संपर्क किया और हरियाणा निवासी संजय कुमार चौधरी का प्रोफाइल दिखाकर उसकी खूबियां गिनाईं।

Marriage Bureau Fraud: पहले से शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी

चित्रा कुमारी ने बताया कि संजय मूलत: मुंगेली जिले का निवासी है और वर्तमान में हरियाणा के नवोदय विद्यालय में शिक्षक है। संजय के बारे में मिली जानकारी पर भरोसा कर युवती के परिजन ने दोनों की शादी 14 दिसंबर 2024 को गिरौदपुरी धाम में सतनामी समाज की रीति-रिवाज से कराई।

शादी के बाद पीडि़ता संजय कुमार के साथ हरियाणा चली गई, जहां उसने संजय के परिजनों के साथ रहना शुरू किया। कुछ समय बाद पीडि़ता को संदेह हुआ कि संजय कुछ तो छिपा रहा है। जानकारी लेने पर पता चला कि संजय पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। साथ ही, वह किसी नौकरी में भी नहीं है। परिवारवालों ने यह भी बताया कि संजय की पत्नी कई साल पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। धोखे का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका।

मोबाइल चेक करने पर हुआ खुलासा

जब पीडि़ता ने संजय का मोबाइल चेक किया, तब चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि सतनाम मैरिज ब्यूरो की संचालिका चित्रा कुमारी ही संजय कुमार की पत्नी है। दोनों ने मिलकर उसे धोखे में रख कर विवाह कराया और उसे मानसिक व आर्थिक रूप से ठगने का प्रयास किया। शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी संजय कुमार चौधरी और चित्रा कुमारी को अमेरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Published on:
02 Jun 2025 08:29 am
Also Read
View All

अगली खबर