Monsoon: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज जशपुर, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Monsoon Update Today: सावन का महीना आते ही मौसम ने करवट ली और पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी सुबह से शाम तक झड़ी लगी रही। इससे एक ओर जहां तापमान गिरने से उमस भरी गर्मी से राहत मिली, तो दूसरी ओर खेती-किसानी ने एक बार फिर लय पकड़ ली है।
आषाढ़ माह में अन्य वर्षों के अपेक्षाकृत कम बारिश हुई। लेकिन सावन के महीने का आगाज बारिश के साथ हुआ। पहले ही दिन सोमवार को सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक धूप-छांव की स्थिति बनी रही। शाम 5 बजे के बाद काली घटाएं छाई और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। यह क्रम देर रात तक (Monsoon 2024) बना रहा। जबकि दूसरे दिन मंगलवार को सुबह से लेकर देर रात तक हल्की फुहार के रूप में झड़ी लगी रही। इससे अधिकतम तापमान में भी करीब 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
इधर किसानों के चहरों में भी उम्मीद भरी मुस्कान देखने को मिली। बतादें कि आषाढ़ माह में ख्याति अनुरूप जैसी बारिश होनी चाहिए थी, नहीं हुई। इसे लेकर किसानों को चिंता सताने लगी कि आगे भी यही स्थिति बनी रही तो कहीं सूखा न पड़ जाए। किसानों में इस बात हको लेकर खुशी है कि अगर आगे भी इसी तरह बारिश होती है तो धान की रोपाई का काम आसान हो जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण गंगीय पश्चिम बंगाल के मैदानी क्षेत्र और उससे सटे झारखंड व ओडिशा के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से बुधवार को जिले के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही 7 जिलों में हैवी रेन का येलो अलर्ट है।
मौसम विभाग ने आज मुंगेली, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तो वहीं जशपुर, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी रायपुर में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक रायपुर में लगातार बारिश हो सकती है।