Monsoon: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर चल रहा है। इस बीच कई नदी व नाला उफान पर है। कई गावों में तो जल भराव, बाढ़ जैसी संकट आ गई है। इसी बीच बस्तर जिले के वॉटरफॉल की सुंदरता चरम सीमा पर है। वॉटरफॉल में लोकल निवासियों के साथ ही बाहर से भी रोजाना सैकड़ों पर्यटक बस्तर के इस खूबसूरती को निहारने के लिए आ रहे है। पर्यटक अपनी जान को जोखिम में डालकर एन्जॉय तो कर रहे है।
तेज बारिश और मौसम विभाग के चेतावनी के बाद तीरथगढ़ वॉटरफॉल को सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है, तेज बारिश की वजह से तीरथगढ़ जलप्रपात में (Monsoon 2024) बहाव काफी तेज हो गया है, जिससे अनहोनी होने की संभावना है, बस्तर के अधिकांश जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है।