बिलासपुर

बंद कमरे में मिली नर्स की लाश! नाक से खून और मुंह से निकल रहा था झाग, हत्या या आत्महत्या?

CG News: मालिक की सूचना पर दरवाजा तोड़ कर पुलिस अंदर घुसी तो देखा कि लाश बेड पर है। उसके नाक से खून और मुंह से झाग निकल रहा था।

less than 1 minute read
बंद कमरे में मिली नर्स की लाश! नाक से खून और मुंह से निकल रहा था झाग, हत्या या आत्महत्या?

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कवर्धा निवासी नर्स की लाश किराए के मकान में बंद कमरे में मिली। मकान मालिक की सूचना पर दरवाजा तोड़ कर पुलिस अंदर घुसी तो देखा कि लाश बेड पर है। उसके नाक से खून और मुंह से झाग निकल रहा था। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुट गई है।

CG News: सिविल लाइन क्षेत्र का मामला

सिविल लाइन पुलिस के अनुसार कवर्धा जिले की कुरदुर निवासी प्रिया मरकाम (22) गंगा नगर में किराए के मकान में रहती थी। वो प्राइवेट अस्पताल में नर्स थी। सोमवार की रात वो काम से लौटने के बाद अपने कमरे में थी। मंगलवार को दोपहर तक उसका दरवाजा नहीं खुला तब मकान मालिक को आशंका हुई।

इस पर मकान मालिक ने आसपास के लोगों को बुला कर अनहोनी की आशंका जताई। इसकी जानकारी सिविल लाइन पुलिस के साथ ही युवती के परिजन को दी गई। खबर मिलते ही परिजन भी बिलासपुर पहुंच गए। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा खुलवाया। यहां का नजार देख सब हतप्रभ रह गए। अंदर बेड पर युवती की लाश पड़ी हुई थी।

जहर सेवन की आशंका

युवती के नाक से खून और मुंह से झाग निकल रहा था। लिहाजा प्रथम दृष्ट्या पुलिस को शक है कि जहरीली चीज खाने या पीने से उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलने की बात कह रही है।

Updated on:
01 May 2025 12:30 pm
Published on:
01 May 2025 12:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर