
मुरैना. बानमोर एसडीओपी आइपीएस आदर्शकांत शुक्ला के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कैथोदा गांव में संचालित जुआ के बड़े फड़ पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से 15 जुआरी, दो लाख 82 हजार रुपए, पांच चार पहिया और तीन दो पहिया वाहन भी जब्त किए हैं।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को पिछले लंबे समय से कैथोदा गांव में बड़े स्तर पर जुआ का फड़ संचालित होने की खबर मिल रही थी। अधिकारियों को सिविल लाइन थाना पुलिस की मिली भगत की भी सूचना मिली इसलिए पुलिस अधीक्षक ने बानमोर एसडीओपी आदर्शकांत शुक्ला के नेतृत्व में नूराबाद थाना प्रभारी रामबाबू यादव, बानमोर थाना प्रभारी दर्शनलाल शुक्ला और सुमावली थाने के पुलिस फोर्स के साथ सोमवार की शाम साढ़े चार बजे कैथोदा गांव में पहुंचे। पुलिस को देखकर कुछ जुआरी मौके से भाग गए और 15 को घेराबंदी कर पकड़ लिया। गिरफ्तार जुआरियों में मुरैना गांव, जौरा खुर्द, कैथोदा सहित जिले के बाहर के भी आरोपी बताए गए हैं।
क्राइम की कमान प्लाटून कमांडर को ही क्यों
क्राइम ब्रांच की कमान प्लाटून कमांडर को ही क्यों दी जाती है क्या पुलिस विभाग में कोई काबिल थानेदार या निरीक्षक नहीं हैं जो क्राइम की कमान सम्हाल सके। इससे पूर्व भी क्राइम की कमान एक प्लाटून कमांडर पर थी, जिनकी कार्यशैली को लेकर भी कई बार सवाल उठे, फिर वह डकैत गुड्डा गुर्जर को लेकर पुलिसिंग का मामला हो या फिर कोरेानाकाल में गुटका पकडऩा और चोरी के मोबाइल जब्ती में वसूली का मामला हो, काफी चर्चा में रहा।
कथन
- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कैथोदा गांव में जुआ के फड़ पर बानमोर थाना प्रभारी, नूराबाद थाना प्रभारी, सुमावल के पुलिस बल के साथ दबिश दी। वहां से जुआरी व नगदी जब्त किया है।
आदर्शकांत शुक्ला, एसडीओपी, बानमोर
पहली कार्रवाई जिसमें थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच को रखा दूर
जिले में लंबे समय बाद पहली बार ऐसी कार्रवाई हुई है जिसमें संबंधित थाना सिविल लाइन पुिलस व क्राइम ब्रांच को दूर रखा गया है। इसके पीछे थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की आरोपियों से सांठगांठ की चर्चा सामने आ रही थी, इसलिए अधिकारियों ने सिविल लाइन थाना पुलिस व क्र्राइम ब्रांच को इस कार्रवाई से दूर रखा। चर्चा है कि सिविल लाइन थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच को जुआ के फड़ संचालित करने वाले एक मुश्त राशि महीने पर दे रहे थे, ऐसी शिकायत पुलिस अधीक्षक को मिल रही थीं। इस मामले में थाने के कुछ जिम्मेदारों पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है।
Updated on:
11 Mar 2024 11:50 pm
Published on:
11 Mar 2024 11:39 pm

बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
