बिलासपुर

Online betting: छत्तीसगढ़ में एक और सट्टा एप की एंट्री! IPL पर दांव लगाते 4 आरोपी गिरफ्तार, 8 मोबाइल सहित नगदी जब्त

Online betting: आईपीएल में आरसीबी और गुजरात के बीच चल रहे मुकाबले के दौरान ऑनलाइन सट्टा लगाते चार सटोरियों को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

2 min read

Online betting: जब से आईपीएल शुरू हुआ है, सटोरिए भी सक्रिय हो गए हैं। इन्हें पकड़ने पुलिस ने भी कमर कस रखा है। इसी कड़ी में सकरी पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि पुलिस ने इनके कब्जे से 8 मोबाइल फोन, 1 एलईडी टीवी, 1 सेटअप बॉक्स, 2,260 रुपये नगद और सट्टा-पट्टी जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 7(1) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हाफा में 'क्रिक लाइन गुरु' मोबाइल एप के माध्यम से आईपीएल मैच (आरसीबी बनाम गुजरात) पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में राजाराम ध्रुव (28) से 1 मोबाइल, सट्टा पट्टी के साथ 1330 रुपए बरामद हुआ।

जबकि मविस कनौजे (25) से 1 मोबाइल, व्हाट्सएप पर सट्टा संबंधित मैसेज, ललित कुमार श्रीवास (40) से 2 मोबाइल, 1 एलईडी टीवी, 1 सेटअप बॉक्स, 930 रुपए नगद, सट्टा पट्टीजब्त किया गया। विनोद श्रीवास (41) से 3 मोबाइल, 1 रजिस्टर जिसमें सट्टा संबंधित रिकॉर्ड दर्ज थे जब्त किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मोपका निवासी अविनाश माधवानी उन्हें ऑनलाइन सट्टा खिलाने के लिए नेटवर्क और लाइन प्रदान करता था। पुलिस अब अविनाश माधवानी की तलाश कर रही है।

तोरवा में रोजी पर सट्टा लिखते एक गिरफ्तार

तोरवा पुलिस ने बरखदान चेकडेम के पास सट्टा लिखते पन्ना लाल सांतरा (55) को पकड़ा। उसने पूछताछ में बताया कि वह चीना मानिकपुरी के लिए 100 रुपये रोजी में सट्टा लिखता है। पुलिस ने उसके पास से 2,400 रुपये बरामद कर जुआ अधिनियम एवं संगठित अपराध की धारा 112 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।

Published on:
04 Apr 2025 12:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर