10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Online betting: सट्टा बाजार में सचिन की टीम फेवरेट! मास्टर्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑनलाइन लगा दांव, पुलिस ने की कुछ संदिग्ध की पहचान

Crime News: रायपुर में चल रहे मास्टर्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा हुआ है। इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के मैचों पर ऑनलाइन दांव लगाए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Online betting: सट्टा बाजार में सचिन की टीम फेवरेट! मास्टर्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑनलाइन लगा दांव, पुलिस ने की कुछ संदिग्ध की पहचान

Online betting:रायपुर में चल रहे मास्टर्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा हुआ है। इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के मैचों पर ऑनलाइन दांव लगाए गए। शनिवार को ऑनलाइन सट्टा बाजार में भारी रकम लगाई गई।

सूत्रों के मुताबिक, इंडिया मास्टर्स को फेवरेट माना गया, इसलिए इस टीम पर ज्यादा दांव लगे। सट्टेबाज हर गेंद और हर ओवर पर लाइव दांव लगवा रहे थे। सूत्रों के अनुसार, देश के कई बड़े ऑनलाइन बुकिंग गिरोह के लोग रायपुर में सक्रिय हैं। ये लोग स्टेडियम में बैठकर हर गेंद की रिपोर्ट बुकियों तक पहुंचाते हैं और ऑनलाइन दांव लगवाते हैं।

कई बड़े शहरों से जुड़े सट्टेबाज इस नेटवर्क का हिस्सा बताए जा रहे हैं। इस मामले पर पुलिस ने कहा कि सट्टेबाजी पर सख्त नजर रखी जा रही है। ऑनलाइन सट्टेबाजी पर लगाम लगाने के लिए साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम को सक्रिय किया गया है। कई संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है, और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े: IML 2025: क्रिकेट फैंस के लिए अगले सात दिन होंगे एक्शन से भरपूर, रायपुर में सचिन-युवराज को देख झूम उठे फैंस, देखें VIDEO

कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान

ऑनलाइन सट्टेबाजी बड़ी समस्या बन चुकी है। बुकियों के पास हाईटेक टेक्नोलॉजी और कई गुप्त माध्यम हैं, जिससे पुलिस को उन्हें पकड़ने में दिक्कत हो रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमारी टीम लगातार स्टेडियम और ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों पर नजर रख रही है। कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।