Patrika Harit Pradesh: पत्रिका द्वारा हर वर्ष आयोजित हरित प्रदेश अभियान का शुभारंभ इस वर्ष भी पूरे उत्साह के साथ हुआ।
Patrika Harit Pradesh: पत्रिका द्वारा हर वर्ष आयोजित हरित प्रदेश अभियान का शुभारंभ इस वर्ष भी पूरे उत्साह के साथ हुआ। इस अभियान का उद्देश्य केवल पौधरोपण नहीं, बल्कि हर पौधे के साथ भावनात्मक जुड़ाव और संरक्षण का संकल्प भी है।
समाज के हर वर्ग से जुड़ी संस्थाएं, महाविद्यालय, स्कूल और आमजन इस अभियान से जुड़े हुए हैं। पत्रिका का हरित प्रदेश अभियान सिर्फ पौधरोपण नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और सामाजिक जिमेदारी का प्रतीक बनकर उभर रहा है। यह प्रयास शहर को हराभरा और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अरपा अर्पण महाअभियान व आर्ट ऑफ लिविंग बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में शहीद वाटिका, कोनी में 51 लक्ष्मी तरु पौधे रोपे गए। पौधरोपण से पहले स्वयंसेवकों ने खरपतवार हटाकर गड्ढे खोदे व सफाई की। प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्र कर नगर निगम के डस्टबिन में डाला गया। इस दौरान सीमा चतुर्वेदी ने प्रकृति वंदन करते हुए पर्यावरण चेतना जगाने वाला गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जय पाठक, यश मिश्रा, एकता अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, डॉ. रवी पटेल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ्य जीवन की कुंजी है। धरती पर वृक्ष ही जीवन के आधार हैं। आप सिर्फ पौधे न लगाए बल्कि उसके संरक्षण एवं संवर्धन की भी जिमेदारी उठाएं तभी सही मायने में हम अपनी आने वाली पीढ़ी को एक हरित भारत देंगे ।
उक्त उद्गार सकरी में नगर निगम द्वारा आयोजित ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में वृक्षारोपण के दौरान विधायक धर्मजीत सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने बिलासपुर मुंगेली मुयमार्ग पर सड़क किनारे पौधरोपण किया। इस अवसर पर जोन अध्यक्ष दिलीप कोरी, पार्षद किरण राजेन्द्र टंडन, कुसुम महाबली कोसले, जिपं सदस्य अंबिका साहू, मंडल अध्यक्ष रवि मेहर, रामचंद्र यादव, देवीलाल साहू, राजकमल साहू, अमर गुप्ता, राजेश टंडन, संजय यादव, मनोज साहू, जितेन्द्र सूर्यवंशी, प्रशांत गुप्ता, जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल, विवेक पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय, मस्तूरी में हरित प्रदेश अभियान के तहत कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपयी एवं प्राचार्य डॉ. सुधीर शर्मा द्वारा पौधारोपण किया गया। उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लेते हुए विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश दिया।
आर्ट ऑफ लिविंग एवं पत्रिका द्वारा संयुक्त रूप से खजरी के प्राकृतिक कृषि मॉडल फार्म में 51 फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के संयोजक यश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष संस्था का लक्ष्य 10,000 पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का है।
उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक कर पौधरोपण को जीवनशैली में शामिल करना ही असली सफलता है। इस मौके पर बच्चों ने विशेष उत्साह दिखाया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम में शिव पांडे, ललित यादव, रामकुमार कौशिक, भाऊ राजपूत, पुनीत ध्रुव सहित ग्राम खजरी के ग्रामीण व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘पत्रिका हरित प्रदेश’ अभियान में बच्चे, युवा, महिलाएं, वरिष्ठजन सभी पौधरोपण की तस्वीर, सेल्फी पत्रिका के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके साथ पौधरोपण स्थल, शहर, आपके नाम आदि विवरण प्रेरक मैसेज के साथ भेजें।
वॉट्सएप नंबर: 8878122866
ई-मेल: dhal.singh@in.patrika.com