
पत्रिका का हरित प्रदेश अभियान (फोटो सोर्स- पत्रिका)
Patrika Harit Pradesh: पत्रिका द्वारा हर वर्ष आयोजित हरित प्रदेश अभियान का शुभारंभ इस वर्ष भी पूरे उत्साह के साथ हुआ। इस अभियान का उद्देश्य केवल पौधरोपण नहीं, बल्कि हर पौधे के साथ भावनात्मक जुड़ाव और संरक्षण का संकल्प भी है।
समाज के हर वर्ग से जुड़ी संस्थाएं, महाविद्यालय, स्कूल और आमजन इस अभियान से जुड़े हुए हैं। पत्रिका का हरित प्रदेश अभियान सिर्फ वृक्षारोपण नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बनकर उभर रहा है। यह प्रयास शहर को हराभरा और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों आर.एस. यादव, लोकेश, शरद, लक्ष्मण यादव ने न्यू अरपा रिव्यू कॉरिडोर में पीपल व बरगद के पौधे लगाए। हरित प्रदेश अभियान के तहत उन्होंने पौधों की सुरक्षा और संरक्षण का संकल्प भी लिया।
ब्रिलिएण्ट पब्लिक स्कूल बहतराई में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी साप्ताहिक वन महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए रैली निकाली गई। विद्यार्थियों ने पोस्टर व बैनर के माध्यम से वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण जैसी ज्वलंत समस्याओं के प्रति लोगों में जागरुकता का आह्वान किया।
हरियाली की अदालत नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन करते हुए विद्यार्थी कलाकारों ने धरती मां की व्यथा की जीवन्त प्रस्तुति दी। जिसमें विद्यार्थियों ने हरियाली बनाम मानव जाति के मुकदमें को अपनी विशेष भावभंगिमा तथा तुकबन्दियों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रेषित करते हुए विद्यार्थियों द्वारा गायन व नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने हेतु पेपर बैग का वितरण किया गया।
विद्यालय के अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उन्हें सदैव अपनी नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बने रहने को प्रेरित किया। विद्यालय की निदेशक प्राचार्या डॉ. श्रुति गुप्ता भी इस कार्यक्रम की साक्षी रहीं तथा रैली में अपनी सहभागिता निभाई।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पृथ्वी की हरियाली को बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबके कंधों पर है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की उप-प्राचार्या रोजमेरी लक्ष्मन, समन्वयक श्रुति देशपाण्डे, शिक्षिका नीतू गुरुंग, रचना झा, आशीष गुप्ता, अंकित बोरकर सहित विद्यालय परिवार का सहयोग सराहनीय रहा।
मंजूषा पाटनवार ने जबड़ापारा क्षेत्र में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में व्यक्तिगत पहल दिखाई। उन्होंने स्थानीय लोगों को भी पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने हेतु प्रेरित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना, उषा देवी मेमोरियल कॉलेज सकरी द्वारा हरित प्रदेश अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाया।
मंजूषा पाटनवार ने जबड़ापारा क्षेत्र में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में व्यक्तिगत पहल दिखाई। उन्होंने स्थानीय लोगों को भी पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने हेतु प्रेरित किया।
श्रावण मास के पर हरिहर ऑक्सीजोन, तुरका से सेंदरी पुल के बीच अरपा नदी तट पर बांस, पीपल, बेल, बरगद, नीम, कदंब, गुलमोहर सहित औषधीय व छायादार पौधों का रोपण किया गया।इस अवसर पर संजय दुबे व प्रो. हर्ष पांडेय मुख्य अतिथि रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना की सहभागिता में हरित प्रदेश अभियान के तहत पौधरोपण हुआ, जिसमें डॉ. एस.के. शर्मा, डॉ. अलका यादव, मांडवी नामदेव, आहार विशेषज्ञ शशि किरण साहू उपस्थित रहे।
हरिहर परिवार द्वारा विगत 5 वर्षों में 4000 से अधिक पौधे रोपे गए हैं, और नवग्रह वाटिका व नक्षत्र उद्यान का निर्माण जारी है। कार्यक्रम का संयोजन लायन अरविंद दीक्षित, लायन सुभाष अग्रवाल सहित लायंस क्लब सदस्यों ने किया।
भाजपा के किसान मोर्चा मंडल महामंत्री राजकमल साहू ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर एक पौधा मां के नाम पर लगाया। जन्मोत्सव के अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष कौशिक, भाजपा नेता विशाल विक्की सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, अनिल पप्पू शर्मा, राजाराम साहू, विधायक प्रतिनिधि सूरज मिश्रा, मंडल अध्यक्ष रवि मेहर, पूर्व विधायक प्रतिनिधि देवी लाल साहू की उपस्थिति में उन्होंने केक काटकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष काठाकोनी रामकुमार निर्मलकर, सालिक कौशिक, सतीश साहू, मनोज साहू, मनीष तिवारी, अमर गुप्ता, प्रकाश पाल, राजेश देवांगन, संजय पाल, राहुल श्रीवास, जलेश्वर साहू, जितेन्द्र सूर्यवंशी, शानू दुबे, सरपंच जगत साहू, रसीद खान, प्रशांत गुप्ता आदि उपस्थित थे।
‘पत्रिका हरित प्रदेश’ अभियान में बच्चे, युवा, महिलाएं, वरिष्ठजन सभी पौधरोपण की तस्वीर, सेल्फी पत्रिका के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके साथ पौधरोपण स्थल, शहर, आपके नाम आदि विवरण प्रेरक मैसेज के साथ भेजें।
वॉट्सएप नंबर: 8878122866
ई-मेल: dhal.singh@in.patrika.com
Published on:
15 Jul 2025 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
