
पौधे लगाकर उसके संरक्षण करने शपथ ली (फोटो सोर्स- पत्रिका)
Patrika Harit Pradesh: ग्रीन बस्तर के तहत सोमवार को क्राइस्ट कॉलेज मे पौधरोपण किया गया।। इस कार्यक्रम में संयुक्त रूप से रोटरी क्लब , इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्य विद्यार्थियों बीच पहुंचे। इन सभी ने स्टाफ व छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हरा भरा वातावरण तैयार करना जिसमें पक्षियों को रहवास मिल सके। इस अवसर पर इंद्रावती बचाओ अभियान से संपत झा, किशोर पारेख, रोहित सिंह बैंस, रोटरी क्लब अध्यक्ष राहुल जैन, रोट्रेक्ट चेयरमैन कुलजीत कोंबो, सिद्धार्थ कपूर क्राइस्ट महाविद्यालय से प्राचार्य थॉमस पे जे वाइस प्रिंसिपल जोमोन, मनी, संतोष, विभग प्रमुख डॉ अनिता नायर मौजूद रहे। इस अवसर पर फलदार वृक्ष लगाए गए।
Updated on:
15 Jul 2025 11:37 am
Published on:
15 Jul 2025 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
