Patrika Raksha Kavach Abhiyan: ऑनलाइन प्लेटफार्म पर फ्री की कोई चीज महंगी पड़ सकती है। जालसाज आपको डर, लालच देकर साइबर ठगी कर सकते हैं।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: ऑनलाइन प्लेटफार्म पर फ्री की कोई चीज महंगी पड़ सकती है। जालसाज आपको डर, लालच देकर साइबर ठगी कर सकते हैं। जागरूकता के अभाव में हर दिन करोड़ों रुपए की साइबर ठगी हो रही है। यह देश में टॉप-3 क्राइम में शामिल हो गया है। इस साल अब तक करीब हजारों लोगों से 70 हजार करोड़ रुपए की साइबर ठगी हो चुकी है।
बच्चे, युवा, बुजुर्ग, अफसर, पुलिस अधिकारी, सीए भी इस ठगी के शिकार हो चुके हैं। हैरत की बात यह है कि अच्छे-अच्छे पढ़े लिखे लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि यह क्राइम तेज गति से बढ़ रहा है, इसका एकमात्र कारण है हममें जागरूकता का अभाव। ये बातें आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत आयोजित साइबर जागरुकता वर्कशॉप में एएसपी सुमित धोतरे ने कही।
एएसपी ने कहा कि मोबाइल और उसके गैजेट्स का उपयोग करते समय हम उनकी बारीकियों को लेकर सतर्क नहीं होने से ही ठगी के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएस में चयन होने के बाद उनका फेसबुक अकाउंट के नाम से मिलते-जुलते कई फेक अकाउंट बन गए। कई उसी फेक अकाउंट में कुर्सी, सोफा तक बेचने लगे। जब मुझे पता चला, मैंने अपने अकाउंट में नाम के बाद आईपीएस लिखा और फालोअर को सचेत किया कि यही मेरा असली अकाउंट है।
बाकी दूसरी साइट फेक है, उस पर लेन-देन करने वालों से सावधान रहें। कार्यक्रम में एएसपी ने पीपीटी के माध्यम से साइबर ठगी के कारण, सोशल मीडिया और मोबाइल नेटबैंकिंग का उपयोग करते समय क्या सावधानियां रखना चाहिए, इसकी विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में चेयरमैन अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एसके जनस्वामी, प्राचार्य जीआर मधुलिका सहित शिक्षक स्टॉफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।