बिलासपुर

Swine Flu Deaths in CG: स्वाइन फ्लू से बुजुर्ग की मौत, इस महीने 7 लोगों ने तोड़ा दम, प्रदेश में 25 एक्टिव मरीज

Swine Flu: छत्तीसगढ़ के कोरिया में स्वाइन फ्लू से 83 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। रायपुर में मरीज का इलाज चल रहा था।

2 min read

Swine Flu Deaths in CG: स्वाइन फ्लू के कहर से कोरिया जिले के एक वृद्ध मरीज की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से यह सातवीं मौत है। कोरिया जिले के ग्राम कटोरा निवासी उमाशंकर सोनी (83) की तबियत बिगड़ने पर 16 अगस्त को पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया था। फिर यहां से उसे रायपुर के एमएमआई अस्पताल रेफर कर दिया गया था। यहां जांच में 17 अगस्त को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी।

यहां दो दिनों तक चले उपचार के बाद रायपुर के दूसरे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां वे वेंटिलेटर पर थे। फिर परिजन 24 अगस्त को डिस्चार्ज कराके अम्बिकापुर लाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान रविवार की सुबह लगभग 7 बजे उनकी मौत हो गई। वर्तमान में प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 25 एक्टिव मरीज हैं।

बिलासपुर में स्वाइन फ्लू के 3 और डेंगू के भी 2 मरीज मिले

वहीं बिलासपुर में डायरिया, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, कोरोना के बाद अब डेंगू ने भी दस्तक दे दिया है। रविवार को तिफरा, तेलीपारा व मस्तूरी क्षेत्र में स्वाइन फ्लू एक-एक संक्रमित मिला कर कुल तीन नए मरीज मिले। सभी को सिम्स में भर्ती कराया गया है। इधर कोटा ब्लाक में मलेरिया (Swine Flu Deaths in CG) का प्रकोप तो था ही रविवार को डेंगू के दो मरीज मिल गए हैं।

इसमें एक मरीज को अपोलो तो दूसरे को शहर के एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मितानिन समेत अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अलर्ट करते हुए डोर-टु-डोर सर्वे के निर्देश दिए हैं। बता दें कि शनिवार को कोरोना के दो पॉजिटिव मिले थे।

इससे संबंधित खबरें यहां देखें

Swine Flu in Chhattisgarh: फिर मिले स्वाइन फ्लू के 3 नए मरीज

बिलासपुर जिले में धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है। लगातार नए मरीजों की पहचान की जा रही है। इसी कड़ी में 3 नए मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

प्रदेश में स्वाइन फ्लू का बढ़ता प्रकोप

प्रदेश में लगातार मौत की घंटी बज रही है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप से लोग इसके चपेट में आ रहे हैं। बिलासपुर​ जिले में स्वाइन फ्लू से एक और मौत से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

एक माह में मिले 20 से ज्यादा मरीज

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। एक माह में 20 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं, जिसको लेकर बिलासपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

Published on:
26 Aug 2024 07:14 am
Also Read
View All

अगली खबर