Bilaspur News: बिलासपुर के सबसे व्यस्तम मार्ग में शामिल तारबाहर अंडरब्रिज 15 जुलाई से 26 जुलाई तक बंद रहेगा। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में चुचुहियापारा अंडरब्रिज से आवाजाही की जाएगी।
CG News: बिलासपुर के सबसे व्यस्तम मार्ग में शामिल तारबाहर अंडरब्रिज 15 जुलाई से 26 जुलाई तक बंद रहेगा। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में चुचुहियापारा अंडरब्रिज से आवाजाही की जाएगी। इस दौरान सु यहां काउ कैचर (गाय पकड़ने वाला सुरक्षा ढांचा) लगाया जाएगा, ताकि अंडरब्रिज में मवेशियों का जमावड़ा न हो और राहगीरों को सुगम व सुरक्षित आवागमन मिल सके।
इसके अलावा पानी निकासी के लिए मोटर पंप की व्यवस्था की जाएगी। रेल प्रशासन ने बताया कि बिलासपुर यार्ड के किमी 719/28-30 में स्थित तारबाहर अंडरब्रिज में मवेशियों के एकत्र हो जाने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
बारिश में पानी रिसने और बाहर का पानी आने से अंडरब्रिज भर जाता है, जिससे आवाजाही प्रभावित होती है। आवारा मवेशियों का जमावड़ा और खराब सड़क पर फिसलन से लोगों को परेशानी होती है। जनप्रतिनिधियों द्वारा सलाहकार समिति की बैठक में यह मुद्दा उठाया भी गया था। इसके अलावा पत्रिका ने अंडरब्रिज से पानी रिसने को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद रेल प्रशासन ने सुधार कार्य की पहल की है।
गौरतलब है कि तारबाहर अंडरब्रिज का निर्माण 2009 के बाद किया गया। इससे पहले लोगों को रेलवे फाटक पार करना पड़ता था। 2009 में रेलवे लाइन पार करते समय 13 लोगों की मौत हो गई थी।