
मानसून का सिस्टम कमजोर होते ही बारिश पर लगा ब्रेक ( Patrika - Photo )
CG Weather Update: पिछले साल की तुलना में इस साल मानसून धमतरी जिले पर मेहरबान है। 1 जून से लेकर अब तक औसत करीब 316.7 मिमी बारिश हो चुकी है। अच्छी बारिश से बांधों का जलस्तर बढ़ा है। किसानों ने भी राहत की सांस ली है। गंगरेल बांध आधा भर गया है। 32.150 टीएमसी क्षमता वाले इस बांध में 19.257 टीएमसी पानी संग्रहित है। इसमें से 14.186 टीएमसी उपयोगी जल है। दूसरी ओर मौसम की बात करें तो आज कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
गंगरेल बांध अब तक 52.38 प्रतिशत तक भर चुका है। यहां 1270 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। 5.839 टीएमसी क्षमता वाले मुरूमसिल्ली बांध में 1.305 टीएमसी पानी संग्रहित है। इसमें से 1.184 उपयोगी जल है। इस बांध में अब तक कुल 33.53 प्रतिशत जलभराव है। 231 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। 10.192 टीएमसी क्षमता वाले दुधावा बांध में 2.304 टीएमसी पानी संग्रहित है। इसमें से 2.144 टीएमसी उपयोगी पानी है।
इस बांध में 60.72 प्रतिशत जलभराव हो चुका है। इसी तरह 6.995 टीएमसी क्षमता वाले सोंढूर बांध में 2.088 टीमएसी पानी संग्रहित है। (CG Weather Update) इसमें से 1.435 टीएमसी उपयोगी जल है। यहां 22.58 प्रतिशत पानी भर चुका है। बारिश थमने के बाद से इस बांध में पानी की आवक भी थम गई है। 1 जून से अब तक गंगरेल बांध में 7.056 टीएमसी, मुरूमसिल्ली बांध में 1.241 टीएमसी, दुधावा में 0.339 टीएमसी,सोंढूर बांध में 0.288 टीएमसी पानी आया है।
धमतरी जिले में 1 जून से लेकर अब तक 316.7 मिमी औसत बारिश हो चुकी है, जो कि पिछले साल की तुलना में 13.7 मिमी अधिक है। सर्वाधिक बारिश धमतरी में 402.9 मिमी तथा सबसे कम बारिश मगरलोड में 179.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह कुरुद में 307.1 मिमी, कुकरेल में 398.0 मिमी, नगरी में 336.8 मिमी, भखारा में 316.7 मिमी हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 4 से 5 दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। हालांकि, सरगुजा संभाग के जिलों में अगले एक सप्ताह तक मध्यम वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। दूसरी ओर बारिश के थमने से गर्मी बढ़ गई हैं। एक बार फिर से कूलर चालू हो गए।
Published on:
14 Jul 2025 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
