बिलासपुर

CG Weather News: मौसम ने ली करवट! दिन भर बादलों की आवाजाही, जंपर कटने से घंटों बिजली गुल

CG Weather News: बिलासपुर शहर में शनिवार को दिन भर बादलों की आवाजाही के बीच रात करीब पौने आठ बजे से करीब आधे घंटे हल्की बारिश हुई।

less than 1 minute read

CG Weather News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में शनिवार को दिन भर बादलों की आवाजाही के बीच रात करीब पौने आठ बजे से करीब आधे घंटे हल्की बारिश हुई। इस दौरान जंपर कटने से सरकंडा, अशोक नगर, देवनंदन नगर सहित कई इलाकों में घंटों तक बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हल्की बारिश..

गौरतलब है कि दो दिन से बादल छाए रहने से कड़ाके की ठंड में जैसे ब्रेक लग गया है। बहरहाल शनिवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पिछले दिनों न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। बारिश की वजह से सरकंडा, कोनी, तिफरा,चांटीडीह सहित अन्य इलाकों में बिजली के गुल होने और आने का सिलसिला रात करीब 11.30 बजे तक चलता रहा।

इसलिए बदला मौसम

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य पर बने अवदाब की वजह से छत्तीसगढ़ में जगह-जगह बादल छाए होने के साथ ही हल्की बारिश हो रही है। रविवार को भी जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। जबकि न्यूनतम तापमान में आगामी पांच दिन तक विशेष परिवर्तन नहीं होगा।

Updated on:
22 Dec 2024 03:48 pm
Published on:
22 Dec 2024 03:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर