Factors Of BJPs Victory: नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है। नगर निगम चुनाव में भाजपा ने बिलासपुर में 70 वार्डों में से 49 में जीत दर्ज करके परिषद में दो तिहाई से अधिक बहुमत हासिल कर लिया है।
Factors Of BJPs Victory: नगर निगम चुनाव में भाजपा ने बिलासपुर में 70 वार्डों में से 49 में जीत दर्ज करके परिषद में दो तिहाई से अधिक बहुमत हासिल कर लिया है। जबकि कांग्रेस को 35 से घटकर 19 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है। भाजपा के 2 बागी भी चुनाव जीते हैं। 2019 में हुए चुनाव में भाजपा को 70 में 30 और कांग्रेस के 35 सीटें मिली थीं। महापौर और परिषद में इस एकतरफा जीत की बड़ी वजह भाजपा के इलेक्शन मैनेजमेंट के साथ संगठन में एकजुटता और विधायकों की सक्रियता को माना जा रहा है।
नगर निगम चुनाव में जीत को भाजपा की रणनीतिक सफलता भी माना जा रहा है। मेयर सहित अन्य प्रत्याशी घोषित करने के बाद पार्टी ने एकजुटता दिखाई। कहीं कोई विरोधाभाषी बयानबाजी नहीं हुई। वहीं कांग्रेस में प्रत्याशी घोषित होते ही असंतोष खुलकर सामने आने लगा। मेयर से लेकर पार्षद प्रत्यशियों के विरोध में भी टिकट के दावेदार और असंतुष्ट सामने आने लगे। भीतरघात भी जमकर हुआ। वहीं कांग्रेस शहर के लिए कोई पुता कार्ययोजना भी प्रस्तुत नहीं कर सकी।