CG Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव होने वाला है। वोटर्स को लुभाने अब प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी कड़ी में जांजगीर चांपा से हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है। जहां सरपंच प्रत्याशी वोटर को अपने पक्ष में करने जमीन में लोट मारते हुए उनके घर पहुंचता है। इसके साथ ही वोट देने की अपील भी करता है। बता दें कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला जांजगीर चांपा के मुनंद गांव की है। जहां सरपंच प्रत्याशी हर रोज सुबह घर से निकलता है और लोट मारते हुए लोगों के घर पहुंचता है। वीडियो में आप देख सकते है कि प्रत्याशी किस तरह लोगों के घर पहुंच रहा है। इतना ही नहीं सरपंच प्रत्याशी का यह अंदाज अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।