10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naxalites killed Sarpanch candidate: नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी का पत्नी के सामने रेता गला, फिर पेट में घुसेड़ दिया सब्बल

Naxalites killed Sarpanch candidate: नक्सलियों ने क्रूरता की हदें पार कर दी। सरपंच प्रत्याशी का उसकी पत्नी के सामने पहले गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया।

2 min read
Google source verification
Naxalites killed Sarpanch candidate: नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी का पत्नी के सामने रेता गला, फिर पेट में घुसेड़ दिया सब्बल

Naxalites killed Sarpanch candidate: किरंदुल अरनपुर पंचायत में नक्सलियों ने खूनी खेल खेला है। यहां के सरपंच पद के प्रत्याशी जोगा राम की नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। अरनपुर थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर सैकड़ों की संख्या मे पहुंचे नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी को मार डाला। नक्सलियों ने ऐसी क्रूरता की कि घर के बाहर रखे सब्बल को भी जोगा के पेट के आर-पार कर दिया।

Naxalites killed Sarpanch candidate: नक्सलियों ने ऐसे की ग्रामीण की हत्या

अब भी घटनास्थल पर पड़े सब्बल पर खून के निशान मौजूद हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नक्सलियों ने पहले पूरे गांव की घेराबंदी की फिर सबके घर की लाइट बंद करवाई तब सरपंच पारा के जोगा बारसे के घर पहुंचे और जब जोगा की पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला तो टंगिया से दरवाजा तोड़ दिया और पत्नी के सामने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। जोगा के बेटे को दूसरे कमरे मे बंद कर दिया।

बताया जा रहा है की 6 नक्सली घर के अंदर घुसे थे। पत्नी लक्ष्मी ने बीच-बचाव किया पर दो नक्सलियों ने उसे पकड़ कर रखा था। वहीं अन्य 4 नक्सलियों ने जोगा की निर्मम हत्या कर दी। जोगा क्षेत्र का चर्चित चेहरा थे। विगत 25 वर्षों से अरनपुर पंचायत से सरपंच थे। अरनपुर पंचायत में महिला सीट आने पर पत्नी लक्ष्मी चुनाव लड़ती थीं और मुक्त आने पर जोगा चुनाव लड़़ते थे।

यह भी पढ़ें: CG Naxalite Surrender: इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, कई बड़े वारदातों में रहे शामिल

पहले कम्युनिस्ट फिर कांग्रेस और अब भाजपा के साथ थे जोगा

जोगा राम ने अपनी राजनीति की शुरुआत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से की उसके बाद कांग्रेस और वर्तमान में भाजपा के समर्थन पर चुनाव लड़ रहे थे। इस हत्या के बाद फिर से क्षेत्र मे नक्सली अपनी दहशत फैलाने में कामयाब हुए हैं। दो दिन पहले ही नक्सलियों ने ककाड़ी गांव मे भी 30 वर्ष के युवक हड़मा हेमला की हत्या कर दी थी।

बाहरी नक्सली नहीं थे, स्थानीय ने ही मारा

Naxalites killed Sarpanch candidate: गौरव राय, एसपी दंतेवाड़ा: यह नक्सली घटना है, हम जांच कर रहे हैं। नक्सली बौखलाहट में है जिसके चलते निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं। क्षेत्र मे बाहरी नक्सली नहीं आए हैं। यह काम स्थानीय नक्सलियों का ही है। जांच चल रही है जल्द नक्सली पकड़े जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग