
CG Naxal Terror: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नक्सली बस्तर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे है। (Naxal Terror) कुछ दिनों से लगतार जवानों से मुठभेड़ करने के बाद होली के दिन तीन ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी। (Naxalites press note) आज होली के दूसरे दिन नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया है। (Bijapur Naxalism) नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने जारी किया प्रेस नोट कहा 30 मार्च को बीजापुर जिला बंद करने का आवाहन दिया है। (Bastar Naxal Terror)
प्रेस नोट द्वारा नक्सलियों ने कहा की, 30 मार्च को बीजापुर जिला बंद रहेगा। (Naxalism in CG) नक्सलियों ने जवानों पर जनवरी से लेकर अब तक 15 आदिवासियों की हत्या का आरोप लगाया है। प्रेस नोट में नक्सलियों ने आरोप लगाया की भाजपा सरकार फर्जी मुठभेड़ करवा रही है। (Chhattisgarh Naxal Terror) आदिवासियों को जल जंगल जमीन से बेदखल कर रही है और भाजपा सरकार पर आदिवासियों के साथ अत्याचार कर रही है।
प्रेस नोट द्वारा नक्सली नेता ने कहा की 30 मार्च को बीजापुर बंद होने के दौरान सिर्फ एंबुलेंस-अस्पताल एंव परीक्षा दे रहे छात्रों को छूट दी जाएगी। साथ ही परिवहन एवं व्यापारी को नक्सलियों ने चेतावनी दी है की परिवहन संचालन हुआ या एक भी दूकान खुली तो वे खुद ही जिम्मेदार होंगे।
Updated on:
27 Mar 2024 08:49 am
Published on:
26 Mar 2024 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
