बिलासपुर

Pm Modi CG Visit: छत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी, बिलासपुर में करेंगे भूमिपूजन-लोकार्पण, कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू

Pm Modi CG Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे बिलासपुर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

less than 1 minute read
Mar 05, 2025
PM मोदी जी का प्रवास छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का अवसर, प्रत्येक व्यवस्था हो गरिमामय और त्रुटिरहित: CM साय(photo-patrika)

Pm Modi CG Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान वे बिलासपुर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। यह कार्यक्रम राज्य के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के शुभारंभ और नींव रखने से संबंधित है। इस दौरान पीएम मोदी कई विकास योजनाओं का शुभारंभ कर सकते हैं।

पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज 5 मार्च को एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, धर्मजीत सिंह, बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला और एसपी रजनीश सिंह मौजूद थे।

सीएम साय ने दौरे की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक में प्रधानमंत्री (PM Modi CG Visit) के दौरे को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया जाए। साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो।

Updated on:
05 Mar 2025 05:27 pm
Published on:
05 Mar 2025 05:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर