Aamir Khan News: एक्टर आमिर खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक्टर जल्द अपनी नई फिल्म महाभारत लेकर आने वाले हैं और वहीं, आमिर खान ने इंडस्ट्री छोड़ने जैसा बड़ा हिंट दिया है।
Aamir Khan News: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में हैं। ये फिल्म इसी महीने यानी 20 जून को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को लेकर एक्टर के फैन काफी एक्साइटेड हो रखे हैं। वहीं, अब फैंस एक बार को निराश हो सकते हैं। आमिर खान ने बातों-बातों में कुछ ऐसा हिंट दिया है जिसे सुनकर कहा जा रहा है कि एक्टर जल्द फिल्म इंडस्ट्री छोड़ सकते हैं। इस खबर से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर आमिर खान ने ऐसा क्या हिंट दिया है…
आमिर खान को बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है। एक्टर बेहद कम लेकिन दमदार फिल्मों में ही काम करते हैं। फिलहाल इन दिनों वह अपनी साल 2007 में आई फिल्म ‘तारें जमीन पर’ का सीक्वल के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी फिल्म को प्रमोट करने के दौरान आमिर खान ने कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हल्ला मचा हुआ है कि क्या आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगे?
आमिर खान ने अपनी मच अवेटेड फिल्म महाभारत के बारे में बात करते हुए कहा, "महाभारत करने के बाद मुझे लगेगा कि मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं बचा है। मैं इसके बाद कुछ नहीं कर सकता। क्योंकि इस फिल्म में लेयर है, इमोशन है, स्केल है, हर चीज है उसमें, हर चीज जो दुनिया में है वो आपको महाभारत में देखने मिलेगी।"
आमिर खान ने आगे कहा, "उम्मीद है कि मैं काम करते हुए मरूंगा, लेकिन आप पूछ रहे हैं, इसलिए यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं सोच सकता हूं। शायद महाभारत करने के बाद मेरे अंदर एक इमोशन आए कि और लगे कि मुझे कुछ और करने की जरूरत नहीं है।"