बॉलीवुड

खिड़की से शुरू हुई थी आमिर खान की पहली लव स्टोरी, पहली मुलाक़ात में ही टूट गया था दिल

Aamir Khan Reena Dutta Love Story: आमिर खान का 2 बार तलाक हो चुका है। वह अब गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते में हैं, लेकिन अपने पहले प्यार यानी पत्नी रीना दत्ता को आज भी नहीं भूले हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनकी और रीना दत्ता की प्रेम कहानी शुरू हुई थी।

3 min read
Jul 01, 2025
आमिर खान और रीना दत्ता की लव स्टोरी खिड़की से हुई थी शुरू

Aamir Khan Love Story: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पहले प्यार की पूरी कहानी बयां की है। उन्होंने बताया कि इस प्रेम कहानी की शुरुआत खिड़की से हुई थी। वह अपने घर की खिड़की से रीना दत्ता को देखा करते थे और रीना भी अपने घर की खिड़की से कुछ वैसा ही किया करती थीं। जाहिर है, दोनों का घर आमने-सामने की बिल्डिंग में था, पर ज्यादा मिलना-जुलना नहीं था। जब कुछ जुगाड़ लगा कर आमिर प्यार भरी पहली मुलाक़ात की तमन्ना लिए रीना के सामने हुए तो उन्होंने उनकी गर्लफ्रेंड बनने से ही इंकार कर दिया था। उल्टा यहां तक कह दिया कि उनके मन में आमिर के लिए कुछ है ही नहीं। पर, आमिर ने भी हार नहीं मानी।

आमिर खान ने बताई अपनी और रीना दत्ता की लव स्टोरी की कहानी (Aamir Khan Love Story)

आमिर खान ने लल्लनटॉप के साथ खास बातचीत की। उन्होंने बताया, रीना और मैं मुंबई में पड़ोसी थे। हम दोनों अक्सर अपनी-अपनी खिड़कियों से एक-दूसरे को देखा करते थे। एक दोस्त की मदद से आमिर ने रीना से मुलाक़ात का इंतजाम किया। रीना आईं तो सही, लेकिन आमिर के लिए प्यार से साफ मुकर गईं। तब आमिर ने कहा कि क्या आपको लगता है कि मेरे मन में आपके लिए जो प्यार पनपा है, वह आपकी किसी हरकत की वजह से पनपा है? इस बात से रीना इंकार नहीं कर सकीं, क्योंकि जब आमिर उन्हें अपने घर की खिड़की से देखा करते थे, तब रीना उन्हें इग्नोर नहीं करती थीं। रीना की ओर से भी ऐसी प्रतिक्रिया आती थी, जिन्हें देख कर आमिर को लगता था कि यह प्यार इकतरफा नहीं है।

आमिर खान और रीना की कास्ट थी अलग (Aamir Khan and Reena Dutta Marriage)

आमिर ने बताया कि धीरे-धीरे दोनों की बातचीत शुरू हो गई और देखते ही देखते यह सिलसिला प्यार के बाद शादी में बदल गया। किसी को पता ही नहीं चला। आमिर ने बताया-हम दोनों की कास्ट अलग थी और जब रीना के माता-पिता को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने रीना से वादा लिया और कहा कि तुम इस लड़के से अब नहीं मिलेगी। एक दूसरे को खोने के डर से हमने 1986 में छुपकर कोर्ट मैरिज कर ली थी।

आमिर खान और रीना दत्ता की शादी से ससुर को आया था हार्ट अटैक

आमिर खान ने आगे कहा, “रीना और मेरी शादी का जब मेरे ससुर जी को पता चला तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। परिवार के लोगों ने रीना से सारे रिश्ते खत्म कर लिए थे।” आमिर ने आगे बताया कि मेरे परिवार को जब मेरी शादी के बारे में भनक हुई तो घर की सभी औंरते रोने लगी थी, लेकिन पापा ने मुझे तुंरत गले लगा लिया और कहा कि अब तुम दोनों शादीशुदा हो। अब तुम्हें क्या परेशानी है और फिर मेरा पूरा परिवार रीना के परिवार से मिला और उन्हें भी राजी कर लिया। बता दें, आमिर खान ने 2 बार शादी की और दोनों से तलाक ले लिया। हाल ही में वह अपनी गर्लफ्रेंड गौरी से अपने फैंस को मिलवा भी चुके हैं।

Published on:
01 Jul 2025 08:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर