बॉलीवुड

I Want To Talk Trailer: अभिषेक बच्चन की ‘आई वांट टू टॉक’ का ट्रेलर रिलीज, जानें कब आएगी मूवी

I Want to Talk Trailer: अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

2 min read
Nov 05, 2024

I Want To Talk Trailer: कुछ फिल्में होती हैं जो अपने साथ स्केल, टेक्नोलॉजी और धमाकेदार एक्शन लाती हैं और फिर कुछ फिल्में होती हैं जो दिल को छू जाती है जैसे एक ताजी हवा का झोंका या एक गर्म सी झप्पी। शूजीत सरकार का अपना एक अंदाज़ है, जिसमें हर सीन सीधे दिल से बात करता है। 

इसके साथ अगर ऐड की जाए अभिषेक बच्चन की जबरदस्त एक्टिंग जिसमें वह खुद को पीछे छोड़ देते हैं और अपने किरदार के साथ स्क्रीन पर छा जाते हैं। ऐसे में फिल्म के मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी एहसास देने वाला ट्रेलर, फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदों को जगाने वाला है।

अभिषेक बच्चन के अलग-अलग लुक

आई वांट टू टॉक के ट्रेलर में अभिषेक अलग-अलग लुक में नजर आते हैं, जहां वो अर्जुन का असाधारण सफर दिखाते हैं, जो चुनौतियों का सामना करता है और जिंदगी को एक अलग नजरिए से देखता है। फिल्म में एक जिंदगी बदलने वाला सबक देने का वादा है, जिसे हल्के-फुल्के मजेदार पलों के साथ बैलेंस किया गया है, जो शूजीत सरकार का खास अंदाज़ है।

आई वांट टू टॉक स्टारकास्ट 

जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ, ट्रेलर में दिखाई देने वाले पल आपको उत्साहित करेंगे और, और ज्यादा देखने की इच्छा जगाएंगे। 'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर एक कभी न भूलने वाले सफर का वादा करता है, जिसमें जिंदगी और उसे हम कैसे जीना चाहते हैं, इसके चॉइसेस दिखाई गई हैं।

आई वांट टू टॉक रिलीज डेट

22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यहां देखें ट्रेलर:

Updated on:
05 Nov 2024 12:50 pm
Published on:
05 Nov 2024 12:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर