Aishwarya Rai: इस फिल्म के लीड एक्टर को आज भी ऐश्वर्या राय के साथ काम न कर पाने का मलाल है।
Aishwarya Rai Rejected This Blockbuster Movie: बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन इंडियन सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस कहलाती हैं। वो खूबसूरती और टैलेंट का अनोखा संगम हैं। ऐश्वर्या ने अपने 3 दशक लंबे करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इनमें 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'धूम 2', 'जोधा अकबर' और 'पोन्नियिन सेलवन' जैसी मूवीज का नाम शामिल है।
मगर क्या आप जानते हैं उन्होंने एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी को रिजेक्ट कर दिया था। इस मूवी ने बाद में वर्ल्ड वाइड 4100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। चलिए आपको बताते हैं इस मूवी की डिटेल्स।
ऐश्वर्या राय ने जिस मूवी को रिजेक्ट किया था ऑस्कर विजेता एक्टर की फिल्म थी। ये कोई और नहीं ब्रैड पिट हैं। फिल्म थी मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ, जिसमें वो अभिनय करने वाली थीं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या राय को डग लियाम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जेन स्मिथ की भूमिका की पेशकश की गई थी। मगर कथित तौर पर ऐश्वर्या राय इस कल्ट एक्शन कॉमेडी फिल्म में अंतरंग दृश्यों को लेकर सहज नहीं थीं।
इसलिए उन्होंने इस मूवी को ना कह दिया और आखिरकार हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली को ये रोल मिल गया। मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई। इसने बॉक्स ऑफिस पर $487.3 मिलियन (लगभग 4,112 करोड़ रुपये) की कमाई की थी।
ब्रैड पिट ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा- "मौका मिलने पर, मैं ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करना चाहूंगा, क्योंकि वो एक बहुमुखी अभिनेत्री हैं। वो बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं।”
भले ही ऐश्वर्या राय ने ये मूवी रिजेक्ट कर दी हो। मगर वो कई हॉलीवुड मूवीज में काम कर चुकी हैं। जैसे 'द पिंक पैंथर 2', 'ब्राइड एंड प्रेजुडिस' और 'द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस'।