11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yudhra OTT Release: सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की एक्शन से भरी फिल्म ‘युध्रा’ इस ओटीटी पर हुई रिलीज

Yudhra OTT Release Date: सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन स्टारर एक्शन फिल्म 'युध्रा' की ओटीटी पर रिलीज हो गई है। यहां कब और कहां इसे देख सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Yudhra OTT Release Date Where and To When Watch Siddhant Chaturvedi-Malavika Mohanan movie

Yudhra OTT Release Date: प्राइम वीडियो ने अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म 'युध्रा' के ओटीटी प्रीमियर की घोषणा की है। 'युध्रा' फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है और इसे रवि उदयावर ने डायरेक्ट किया है।

युध्रा स्टारकास्ट

इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा राघव जुयाल, गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और शिल्पा शुक्ला भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें: OTT Release: ‘रईस’ के मेकर्स लेकर आ रहे हैं Agni, रिलीज हुआ टीजर, जानें कब आएगी फिल्म

युध्रा ओटीटी रिलीज डेट

प्राइम वीडियो के सदस्य आज यानी 15 नवंबर से भारत और दुनिया भर के 240+ देशों और क्षेत्रों में इस एक्शन थ्रिलर को स्ट्रीम कर सकते हैं। प्राइम वीडियो, जो भारत में सबसे लोकप्रिय मनोरंजन प्लेटफॉर्म है, ने युध्रा की एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग शुरू करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: OTT Release: ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ से ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ तक, इस वीकेंड पर देखें ये फिल्में और सीरीज

युध्रा की कहानी

इस फिल्म को उसकी रोमांचक कहानी, जबरदस्त एक्शन सीन और टैलेंटेड कास्ट के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए तारीफ मिली है। युध्रा में हर मोड़ पर सरप्राइज हैं, और इसकी कहानी में ऐसी ऊर्जा है जो लगातार बनाए रखती है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने युध्रा का किरदार निभाया है, जो एक गुप्त मिशन पर निकला है ताकी वो एक ताकतवर ड्रग सिंडिकेट को खत्म कर सके, जिसे फिरोज (राज अर्जुन) और उसका बेटा शफीक (राघव जुयाल) चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan ने पहली बार अपनी निजी जिंदगी पर दिया बयान, बोले- किसी के लिए जगह…

'युध्रा' अपने मां-बाप की मौत का बदला लेने के लिए फिरोज़ से भिड़ता है। फिल्म में ड्रामा और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण है, जो दर्शकों को पूरी फिल्म के दौरान रोमांचित और सीट से बांधे रखता है।