
Yudhra OTT Release Date: प्राइम वीडियो ने अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म 'युध्रा' के ओटीटी प्रीमियर की घोषणा की है। 'युध्रा' फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है और इसे रवि उदयावर ने डायरेक्ट किया है।
इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा राघव जुयाल, गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और शिल्पा शुक्ला भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
प्राइम वीडियो के सदस्य आज यानी 15 नवंबर से भारत और दुनिया भर के 240+ देशों और क्षेत्रों में इस एक्शन थ्रिलर को स्ट्रीम कर सकते हैं। प्राइम वीडियो, जो भारत में सबसे लोकप्रिय मनोरंजन प्लेटफॉर्म है, ने युध्रा की एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग शुरू करने की घोषणा की है।
इस फिल्म को उसकी रोमांचक कहानी, जबरदस्त एक्शन सीन और टैलेंटेड कास्ट के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए तारीफ मिली है। युध्रा में हर मोड़ पर सरप्राइज हैं, और इसकी कहानी में ऐसी ऊर्जा है जो लगातार बनाए रखती है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने युध्रा का किरदार निभाया है, जो एक गुप्त मिशन पर निकला है ताकी वो एक ताकतवर ड्रग सिंडिकेट को खत्म कर सके, जिसे फिरोज (राज अर्जुन) और उसका बेटा शफीक (राघव जुयाल) चला रहे हैं।
'युध्रा' अपने मां-बाप की मौत का बदला लेने के लिए फिरोज़ से भिड़ता है। फिल्म में ड्रामा और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण है, जो दर्शकों को पूरी फिल्म के दौरान रोमांचित और सीट से बांधे रखता है।
Updated on:
15 Nov 2024 12:16 pm
Published on:
15 Nov 2024 12:13 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
