बॉलीवुड

एक्टर ‘केके मेनन’ ने इशारों ही इशारों में कह दिया बहुत कुछ, जानें किस पर साधा निशाना

‘सिनेमा’ और ‘मनोरंजन’ पर अभिनेता ‘केके मेनन’ ने बेबाक जवाब दिया है। उन्होंने कहा, 'यह बिजनेस ऑफ इमोशन है'

2 min read
Nov 03, 2024
KK Menon ने कांग्रेस के वीडियो इस्तेमाल पर ऐतराज जताया। (फोटो सोर्स : फ्री पिक)

एक्टर ‘केके मेनन’ इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने ‘सिनेमा’ और ‘मनोरंजन’ पर सवाल पूछे जाने पर बेबाक जवाब दिया है। एक्टर ने मीडिया से बातचीत में इशारों ही इशारों में कहा कि फिल्में और धारावाहिक भावनाओं के कारोबार में काम करते हैं और उन्हें दर्शकों की जरूरतों को पूरा करना होता है।

अगर आप मान लें कि दर्शक मूर्ख हैं, तो समस्या है: केके मेनन

उन्होंने मीडिया से कहा, "मार्केट हमेशा महत्वपूर्ण होता है। हम भावनाओं के व्यवसाय में हैं, जहां व्यवसाय और भावना दोनों ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आप इसे सिर्फ इसलिए नहीं रख सकते क्योंकि आप इसे अपने ड्राइंग रूम में देखना चाहते हैं। आपको इसे इस तरह से बनाना होगा कि यह मार्केट की जरूरतों को भी पूरा करे।"

हालांकि, एक्टर ने उन लोगों पर तीखी टिप्पणी की, जो दर्शकों को हल्के में लेते हैं और सीमाओं से आगे बढ़ने में विश्वास नहीं करते।

उन्होंने कहा, "संदिग्ध बात संवेदनशीलता है और कुछ नहीं। अगर आप मान लें कि दर्शक मूर्ख हैं, तो समस्या है। यह मान लेना सबसे अच्छा है कि दर्शक बुद्धिमान हैं, वे संवेदनशील हैं, सब कुछ उनके पास है और अब आप उनके लिए कुछ बना रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "आपके पास यह आधार है और उनके प्रति इस तरह का सम्मान है। बिना यह सोचे कि वे अपना मन घर पर ही रखेंगे और आएंगे। यह आपके अस्तित्व का हिस्सा है। जब तक आप ऐसा करते हैं, मैं बहुत खुश हूं। यदि नहीं, तो निश्चित रूप से, जो कोई भी ऐसा कर रहा है, उसके लिए अच्छा है।"

अपकमिंग सीरीज 'सिटाडेल : हनी बनी' में दिखाई देंगे एक्टर

आगामी स्ट्रीमिंग सीरीज 'सिटाडेल : हनी बनी' में दिखाई देंगे, जिसमें सामंथा रूथ प्रभु और वरुण धवन भी हैं। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर आने वाली है।

पिछली बार स्ट्रीमिंग सीरीज ‘शेखर होम’ में नजर आने वाले एक्टर केके मेनन ने कहा है कि भले ही उन्हें मध्यमवर्गीय या इंडिपेंडेंट सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है, लेकिन वह व्यावसायिक सिनेमा की भी सराहना करते हैं।

Published on:
03 Nov 2024 01:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर