बॉलीवुड

लाडली बेटी Suhana Khan के बॉयफ्रेंड के लिए पिता शाहरुख खान ने बनाएं ये 7 कड़े नियम

Actress Suhana Khan Birthday: एक्ट्रेस सुहाना खान आज अपना 24वां बर्थडे मना रही हैं। इस खास मौके पर आइए उन 7 नियमों के बारे में जानें जो पिता शाहरुख खान ने बेटी सुहाना के बॉयफ्रेंड के लिए बनाए।

less than 1 minute read
May 22, 2024
शाहरुख खान-सुहाना खान

Actress Suhana Khan Birthday: ‘द आर्चीज’ एक्ट्रेस सुहाना खान और उनके पिता और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बीच की बॉन्डिंग अक्सर सोशल मीडिया पर देखी गई है। पिता होने के नाते शाहरुख खान अपनी बेटी के लिए काफी प्रोटेक्टिव भी हैं। आज सुहाना खान का 24वां बर्थडे हैं। इस स्पेशल मौके पर आइए आपको उन 7 नियमों के बारे में बताते हैं, जो शाहरुख खान ने सुहाना के होने वाले बॉयफ्रेंड के लिए बनाए हैं।

सुहाना खान को डेट करने वाले लड़के के लिए पिता शाहरुख के 7 नियम

एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख खान ने अपनी लाडली बेटी सुहाना खान के बॉयफ्रेंड के लिए बनाए गए 7 नियम बताए थे। शाहरुख खान के बनाए गए नियम थे- 

1. नौकरी होनी चाहिए।
2. यह समझना कि शाहरुख खान उन्हें (बॉयफ्रेंड) पसंद नहीं करते हैं। 
3. मैं (शाहरुख) हर जगह हूं। 
4. एक वकील जरूर रखे।
5. सुहाना उनकी (शाहरुख) राजकुमारी है, आपकी (बॉयफ्रेंड) जीत नहीं।
6. मुझे (शाहरुख) वापस जेल जाने में कोई दिक्कत नहीं है।
7. तुम उसके (सुहाना) साथ जो भी करोगे, मैं तुम्हारे साथ करुंगा।

हालांकि, शाहरुख खान ने बाद में इसे "झूठा घमंड" कहा था। किंग खान ने कहा था, "मुझे पता है कि एक समय ऐसा आएगा जब मुझे बिना कुछ कहे किसी के लिए अपनी बेटी की फीलिंग्स को एक्सेप्ट करना होगा।"

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के नाती संग अफेयर, पिता शाहरुख को इस चीज में करती हैं कॉपी, जानें सुहाना खान से जुड़ी खास बातें

शाहरुख और सुहाना इस फिल्म में दिखेंगे एक साथ

शाहरुख और सुहाना एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किंग' में एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख एक डॉन के रोल में दिखेंगे, वहीं उनकी बेटी सुहाना फिल्म में उनकी शिष्या बनकर साथ देंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन सुजॉय घोष करेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर