Maharagani Queen of Queens Teaser Release: 'महारागनी- क्वीन ऑफ क्वींस' का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। 27 साल बाद प्रभुदेवा और काजोल की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक बार फिर देखने को मिलेगी।
Upcoming Movie Maharagni Release Date: साउथ स्टार प्रभुदेवा कर काजोल की जोड़ी 27 साल बाद फिर देखने को मिलेगी। जी हाँ इस साल की धाकड़ फिल्मों में से एक 'महारागनी- क्वीन ऑफ क्वींस' मूवी का टीजर आज मंगलवार को फिल्म मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। टीजर में काजोल रौद्र रूप देखा जा सकता है।
'महारागनी- क्वीन ऑफ क्वींस' मूवी के टीजर में काजोल जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। वह गुंडों को खौफनाक तरीके से टीजर में पीटते नजर आ रही हैं। फैंस को उनका सिंघम अवतार काफी पसंद आ रहा है।
बता दें प्रभुदेवा और काजोल ने साल 1997 में आई फिल्म मिन्सारा कानावु में साथ काम किया था।
'महारागनी- क्वीन ऑफ क्वींस' मूवी में काजोल और प्रभुदेवा के लीड रोल में हैं। इसके अलावा मूवी में नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता मेनन, जीशु सेनगुप्ता और आदित्य सील समेत कई स्टार्स एक साथ नजर आने वाले हैं। मूवी की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है।