बॉलीवुड

Ajay Devgn एक बार फिर करेंगे इस पॉपुलर हीरोइन के साथ रोमांस, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट

डायरेक्टर नीरज पांडे अपनी नई फिल्म 'औरों में कहां दम था' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं।

less than 1 minute read
May 01, 2024

फिल्म 'औरों में कहां दम था' के लिए पूरी तरह तैयार हैं जिसमें अजय देवगन मेन रोल में हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू रोमांस करती नजर आएंगी। इस साल बकरीद के मौके पर इस फिल्म के रिलीज होने की बात कही जा रही थी, अब आखिरकार रिलीज डेट मिल गई है। अजय और तब्बू स्टारर यह फिल्म अब 5 जुलाई 2024 को रिलीज होगी।

फिल्म 'औरों में कहां दम था' के बारे में

फिल्म 'औरों में कहां दम था' एक लव स्टोरी है और इसका टीजर और ट्रेलर जल्द ही रिलीज होगा। यह फिल्म अजय देवगन और नीरज पांडे के बीच पहला कोलैब है। इस फिल्म में तब्बू, जिमी शेरगिल और सई मांजरेकर मेन रोल में हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

अजय देवगन और तब्बू की फिल्में

इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू एक बार फिर साथ दिखाई देंगे। इससे पहले दोनों ही सितारे 'दृश्यम', 'दृश्यम 2', 'भोला', 'गोलमाल अगेन', 'फितूर', 'दे दे प्यार दे', 'विजयपथ', 'हकीकत' और 'तक्षक' जैसी फिल्मों में दिखे थे। 

यह भी पढ़ें:  ओटीटी पर देखें संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज ‘हीरामंडी’, जानें किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचेगा धमाल

अजय देवगन का वर्कफ्रंट

अजय देवगन के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं, जिनमें 'रेड 2', 'दृश्यम 3', 'गोलमाल 5' और 'दे दे प्यार दे 2' जैसे नाम शामिल हैं। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इस साल एक्टर की कौन-सी फिल्में रिलीज होंगी।

Also Read
View All

अगली खबर