बॉलीवुड

धमाल मचाने आ रहे हैं अजय देवगन और उनकी पलटन, Dhamaal 4 का पहला शूट पूरा, ये होगी स्टारकास्ट

Dhamaal 4 Update: अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'धमाल 4' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसकी कुछ तस्वीरें एक्टर ने शेयर की हैं। यहां जानिए इसमें कौन-कौन से स्टार होंगे।

2 min read
Apr 10, 2025
धमाल 4

Dhamaal 4 Update: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने अपने फैंस के लिए एक सरप्राइज आज अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया था। ये है उनकी आने वाली फिल्म धमाल 4। एक्टर ने इसकी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो अपने सह-कलाकारों के साथ दिख रहे हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म की टीम ने मालेश्वर घाट में पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर ली है।

धमाल 4 की स्टारकास्ट 

अजय देवगन ने X पर लिखा- “मज़ा फिर से वापस आ गया है! धमाल 4 की शुरुआत हो चुकी है। मालेश्वर घाट शेड्यूल खत्म, मुंबई शेड्यूल की शूटिंग शुरू! हंसी का धमाल शुरू हो चुका है!”

पहली तस्वीर में अजय, जावेद जाफरी, अंजलि आनंद, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और संजीदा शेख के साथ नजर आए। दूसरी तस्वीर में वो फिल्म के निर्माता और निर्देशक इंद्र कुमार और भूषण कुमार के साथ खड़े दिखाई दिए।

धमाल फिल्म फ्रेंचाइजी का इतिहास

धमाल 2007 में रिलीज हुई एक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था। इस फिल्म में संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और आशीष चौधरी भी थे। फिल्म अमेरिकी कॉमेडी फिल्म रैट रेस, मैड-मैड वर्ल्ड से प्रेरित थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और इसके कई सीक्वल बने। 2011 में डबल धमाल और 2019 में टोटल धमाल का निर्माण हुआ।

अजय देवगन की आने वाली फिल्म

अजय देवगन फिलहाल अपनी आगामी फिल्म रेड-2 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ वाणी कपूर नजर आएंगी। फिल्म में अजय अमय पाठक के किरदार में वापसी करेंगे। ये फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Published on:
10 Apr 2025 06:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर