1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मम्मी आ गई’, जब Govinda ने फिल्म के सेट पर की थी अपनी मृत मां से बात, लोगों का ऐसा था रिएक्शन

Govinda Mother: गोविंदा ने अपनी मां की मृत्यु के 13 साल बाद उनसे बात की थी। उनकी लाइफ से जुड़ा ये किस्सा बहुत ही दिलचस्प है। तब वो एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

2 min read
Google source verification
Govinda Mother

गोविंदा और उनकी मां

Govinda Mother: बॉलीवुड स्टार गोविंदा अपनी मां के साथ अपनी गहरी बॉन्डिंग रखते थे। गोविंदा कहते हैं कि वो जो भी हैं अपनी मां की वजह से ही हैं। गोविंदा ने अपनी मृत मां से, उनकी मौत के 13 साल बाद बात की थी।

तब एक मूवी की शूटिंग चल रही थी और उन्होंने ही लोगों को बताया था वो अपनी मां से बात कर रहे हैं। गोविंदा की लाइफ से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा हम आपके लिए लेकर आए हैं।

यह भी पढ़ें: Natasha Stankovic ने अलेक्जेंडर के साथ शेयर किया वीडियो, लोग कमेंट में शेयर करने लगे हार्दिक पांड्या की GIF

बात 2009 की है जब गोविंदा अपनी फिल्म लाइफ पार्टनर की शूटिंग कर रहे थे। इसे रूमी जाफरी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में फरदीन खान, तुषार कपूर, जेनेलिया डिसूजा और प्राची देसाई भी थे। हालांकि ये फिल्म उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक नहीं मानी जाती, लेकिन सेट पर जो हुआ, वो लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: “विजय चाहिए?” सवाल सुनते ही भड़कीं तमन्ना भाटिया, जर्नलिस्ट को दिया मुंहतोड़ जवाब

सेट पर हुई दिवंगत मां से गोविंदा की मुलाकात

एक दिन गोविंदा को ऐसा महसूस हुआ कि उनकी दिवंगत मां फिल्म सेट पर आ गईं। मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार को भी लगा कि उनकी मां उनके साथ वहां मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें: तलाकशुदा युजवेंद्र चहल को लेकर RJ Mahvash ने किया पोस्ट, लिखा- अपने लोगों के साथ…

एक सोर्स ने इस घटना को याद करते हुए कहा- "गोविंदा जैसे ही सेट पर पहुंचे, उनका भाई कीर्ति कुमार बाहर निकले और कार का दरवाजा खोला। वहां कोई दिखाई नहीं दिया, लेकिन दरवाजा बंद करने के बाद कीर्ति कुमार ने किसी व्यक्ति का हाथ पकड़ा और सेट की ओर चलने लगे।"

इसके बाद गोविंदा ने खाली कुर्सी से लगभग 2 घंटे तक बात की और कहा- "मम्मी आ गईं," फिर वो उठे और अपनी मां के पैर छूने के लिए झुके। गोविंदा ने अपने भाई से कहा कि वे अपनी मां को घर ले जाएं और इसके बाद गोविंदा ने अपनी मां के लिए एक कुर्सी खींची।

यह भी पढ़ें: जब सुनीता और गोविंदा ने किया लिपकिस, Video देख लोग हुए हैरान

लोगों का रिएक्शन

ये घटना सेट पर मौजूद कलाकारों और क्रू के लिए अविस्मरणीय रही। फिल्म के क्रू मेंबर और कलाकारों ने गोविंदा की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस पल को चुपचाप देखा।

गोविंदा की मां निर्मला देवी  

गोविंदा की मां, निर्मला देवी उर्फ दुलारी पद्मश्री से सम्मानित गायिका और अभिनेत्री थीं। वो 1996 में 69 वर्ष की आयु में दुनिया से रुखसत हो गईं।