
इमरान हाशमी ग्राउंड जीरो
Ground Zero Emraan Hashmi: बॉलीवुड फिल्म ग्राउंड जीरो का ट्रेलर दर्शकों को पसंद आया। इस फिल्म में इमरान हाशमी एक बिलकुल नए और दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। वो इसमें बीएसएफ कमांडेंट के रूप में अपने करियर का सबसे इंटेंस किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म रियल इवेंट्स पर आधारित है और बीएसएफ द्वारा किए गए पिछले 50 सालों के सबसे रोमांचक ऑपरेशन से प्रेरित है।
फिल्म ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी एक ऐसे मिलिट्री अफसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिनकी जिंदगी और जमीर दोनों दांव पर होते हैं। ये फिल्म एक हाई-स्टेक मिशन पर आधारित है, जिसमें इमरान अपने किरदार को बहुत ही इमोशनल और एक्शन से भरपूर तरीके से निभा रहे हैं।
इस किरदार के लिए इमरान ने अपनी पूरी मेहनत और तैयारी की है। उन्होंने हाल ही में इस अनुभव के बारे में बात की और कहा, “एक मिलिट्री अफसर बनना हर एक्टर की ख्वाहिश होती है, मेरी भी थी।”
इमरान हाशमी ने अपने किरदार को असल दिखलाने के लिए श्रीनगर में असली BSF जवानों के साथ ग्राउंड ट्रेनिंग ली। उन्होंने कहा- “हम 5 दिन वहां ट्रेनिंग के लिए गए थे। हमें सलामी देना, प्रोटोकॉल फॉलो करना, कवर लेना, राइफल रीलोड करना और फायर करना सिखाया गया।” इमरान ने इस ट्रेनिंग को अपनी परफॉर्मेंस के लिए बहुत मददगार बताया। उन्होंने कहा, “एक बेसिक डिसिप्लिन वाली बॉडी लैंग्वेज होनी चाहिए, और इसका क्रेडिट मैं श्रीनगर के BSF जवानों को दूंगा।”
ग्राउंड जीरो को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन तेजस देवस्कर ने किया है। फिल्म ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसमें साई ताम्हनकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी जैसे सितारे भी हैं।
Published on:
10 Apr 2025 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
