बॉलीवुड

Singham Again Title Track: ‘सिंघम अगेन’ का टाइटल ट्रैक ‘विनाशम करोहम’ हुआ रिलीज, देखें बाजीराव का नया अवतार

Singham Again Title Track: अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' का टाइटल ट्रैक 'विनाशम करोहम' रिलीज हो चुका है।

less than 1 minute read
Oct 27, 2024

Singham Again Title Track: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' का टाइटल ट्रैक 'विनाशम करोहम' रिलीज हो गया है।

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन', 'सिंघम' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। ट्रेलर और गाना 'जय बजरंगबली' रिलीज होने के बाद, निर्माताओं ने फिल्म का टाइटल ट्रैक 'विनाशम करोहम' रिलीज कर दिया है।

सिंघम अगेन का टाइटल ट्रैक

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'सिंघम अगेन' के टाइटल ट्रैक 'विनाशम करोहम' का वीडियो साझा किया। गाने में अजय देवगन पुलिस की वर्दी पहने हुए दिख रहे हैं। वीडियो में अन्य कलाकारों टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, करीना कपूर और रणवीर सिंह के किरदारों की भी झलक देखने को मिली है। 

म्यूजिक वीडियो शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, 'भयंकर रोंगटे खड़े हो जाने की गारंटी।'

सिंघम अगेन रिलीज डेट

रोहित शेट्टी निर्देशित 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन, सिंघम के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कई सितारे नजर आयेंगे। ये फिल्म 01 नवंबर को दीवाली के अवसर पर रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर 'भूल भुलैया-3' से होगी। 

Updated on:
27 Oct 2024 03:21 pm
Published on:
27 Oct 2024 10:44 am
Also Read
View All

अगली खबर