Akshay Kumar: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां फ्लॉप हो चुकी है। अब अक्षय ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
Akshay Kumar: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां फ्लॉप हो चुकी है। मगर अब उन्होंने अपनी सौ करोड़ी फिल्म के सीक्वल पर दांव खेला है। इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इसका एक वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
अक्षय कुमार की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का नाम है ‘जॉली एलएलबी-3’। इसके दूसरे पार्ट ने बॉक्स पर खूब पैसे कमाए थे। इसमें अक्षय कुमार एक वकील के किरदार में दिखे थे। फिल्म ने करीब 170 करोड़ रुपये की कमाई की थी। मजे की बात ये है इस बार फिल्म के तीसरे पार्ट में अरशद वारसी (Arshad Warsi) भी होंगे। सौरभ शुक्ला भी हैं इसमें।
इसका वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा-’अब असली कौन है और नकली कौन ये तो पता नहीं मगर ये जॉली गुड राइड होने वाली है। बने रहिए हमारे साथ। जय महाकाल।’
इस फिल्म को सुभाष कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं। ये दूसरी बार है जब अक्षय कुमार और अरशद वारसी साथ दिखेंगे। इससे पहले वो ‘बच्चन पांडे’ और ‘जानी दुश्मन’ में साथ काम कर चुके हैं। ‘जॉली एलएलबी-3’ अगले साल रिलीज हो सकती है।